मध्य प्रदेश कोरोना वायरस से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. जिसका नतीजा भी नजर आने लगा है. धीरे-धीरे कोरोना का हॉटस्पॉट कहे जाने वाले इंदौर में हालात सुधरने लगे हैं. इंदौर का रिकवरी रेट 64% तक पहुंच गया है.
भोपाल : इंडियामिक्स न्यूज़ मध्य प्रदेश कोरोना वायरस से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. जिसका नतीजा भी नजर आने लगा है. धीरे-धीरे कोरोना का हॉटस्पॉट कहे जाने वाले इंदौर में हालात सुधरने लगे हैं. इंदौर का रिकवरी रेट 64% तक पहुंच गया है. जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुशी जताई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की है. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश का इंदौर शहर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर सुर्खियों में शीर्ष पर रहा है लेकिन अब इसका नाम रिकवरी रेट बढ़ने को लेकर प्रमुखता से लिया जा रहा है. सोमवार को इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां रिकवरी रेट 64 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है.