कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में 15 अगस्त पर नही होंगे कोई सांस्कृतिक आयोजन,
स्कूली बच्चे और जनसामान्य नही होंगे कार्यक्रम में सम्मिलित
भोपाल / इंडियामिक्स न्यूज़ स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सभी मंत्रीगण की उपस्थिति ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को सम्बोधित करेंगे।
सम्बोधन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा वहीं जिला मुख्यालय पर कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान, जनपद पंचायत कार्यालय में में अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच/प्रशासनिक समिति के प्रधान ध्वजारोहण करेंगे तथा सभी स्थानों पर राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से होगा।
किसी भी कार्यक्रम में जनसामान्य या स्कूली बच्चों को सम्मिलित नही किया जाएगा। कार्यक्रम स्थलों पर सुबह 8:45 बजे तक ध्वजारोहण/राष्ट्रगान कार्यक्रम सम्पन्न कर 9 बजे मुख्यमंत्री जी के लाइव सन्देश का प्रसारण देखा जाएगा। कार्यक्रम स्थलों पर मास्क, हैंड सेनेटाइजर, चिकित्सा सुविधा, सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखना आवश्यक होगा। कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा।