पर्यटकों के लिए संजीत में बना रहे टापू, 70 किमी जलमार्ग पर स्टीमर चलेंगे, कंवला का मिनी गोवा और एलवी महादेव भी रूट में हैं शामिल
मन्दसौर – पर्यटन को बढ़ाने के लिए गांधीसागर बैकवाटर क्षेत्र के पुराने संजीत के कचहरी क्षेत्र में टापू विकसित किया जा रहा है। अगले माह से पर्यटकों के लिए स्टीमर शुरू हो जाएंगे। संजीत से गांधीसागर के 70 किमी के जलमार्ग में कंवला के मिनी गोवा सहित सीतामऊ के एलवी महादेव के दर्शन भी किए जा सकेंगे।
टापू के कार्य का सुपर विजन देख रहीं आरईएस की असिस्टेंट इंजीनियर स्वाति कसोट ने बताया कि यह टापू गांधीसागर बैक वाटर के बीच 30 हजार स्वेक्यर फीट जमीन पर फैला हुआ है। जलस्तर से इसकी ऊंचाई 9 मीटर है। बारिश के समय जलस्तर बढ़ने पर इसकी ऊंचाई 7.50 मीटर रह जाएगी। टापू को पानी के कटाव से बचाने के लिए चारों तरफ पिचिंग (पत्थर लगाना) की जाएगी। यहां पहुंचने के लिए अस्थायी रूप से सड़क बनेंगी।