मध्य प्रदेश में शनिवार शाम 6 बजे तक 367 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके थे. कोरोना मध्य प्रदेश के 49 जिलों में अपने पैर पसार चुका है
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6371 हो गई है. शनिवार शाम 6 बजे की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 201 नए मामलों की पुष्टि हुई. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2823 है. जबकि अब तक 281 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है.
मध्य प्रदेश में शनिवार शाम 6 बजे तक 367 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके थे. कोरोना मध्य प्रदेश के 49 जिलों में अपने पैर पसार चुका है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 51 प्रतिशत पहुंच गया है. यानी कुल संक्रमितों में से 51 फीसदी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
शनिवार को इंदौर में 83, भोपाल में 38, उज्जैन में 27, खंडवा में 8, देवास में 7, जबलपुर में 5, बुरहानपुर, डिंडौरी, अशोकनगर और बैतूल में 4-4, खरगोन में 1, धार और ग्वालियर में 2-2, मंदसौर और सागर में 2-2, बालाघाट, रतलाम, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया और गुना में 1-1 केस सामने आए.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े
इंदौर 2933, भोपाल 1191, उज्जैन 531, खंडवा 216, बुरहानपुर 213, जबलपुर 199, खरगौन 115, धार 109, ग्वालियर 92, मंदसौर 85, देवास 80, रायसेन 67, मुरैना 67, सागर 59, नीमच 58, भिंड 44, बड़वानी 39, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 26, विदिशा 17, बैतूल 13, आगर मालवा 13, झाबुआ 12, सतना 12, अशोकनगर 10, डिंडोरी 9, शाजापुर 9,सीधी 8, सिंगरौली 7, टीकमगढ़ 6, श्योपुर 6, शिवपुरी 6, दमोह 6, दतिया 5, छिंदवाड़ा 5, सीहोर 5, शहडोल 4, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, बालाघाट 3, पन्ना 3, गुना 2, सिवनी 2, उमरिया 2, छतरपुर 2, राजगढ़ 2 और मंडला 1.