नेता पुत्रों को अक्सर पिता के रसूख के प्रभाव में देखा जाता है, इसी का लाभ इन्हें कई जगह विशिष्ट ट्रीटमेंट के रूप में मिलता है. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने भी उज्जैन महाकाल के दर्शन के समय अपने रसूख का प्रदर्शन किया और प्रतिबंधित नन्दी हॉल तक पंहुच गये.
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र सत्ता में इतने अधिक मदहोश है कि उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते हुये प्रबंध समिति द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन की अवमानना की. महाकाल प्रबंध समिति ने कोरोनाकाल के कारण श्रद्धालुओं को नन्दी हॉल तक जा के महाकाल का दर्शन करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
लेकिन महाकाल की चौखट पर शीश नवाने आये केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह शनिवार की सुबह बाबा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए महाकाल की चौखट पर जा पहुंचे, नन्दी हॉल से दर्शन किये. महाकाल प्रबंध समिति भी यह नजारा देखती रही क्योंकि मामला केंद्रीय कृषि मंत्री के पुत्र से जुड़ा हुआ था अतः वह चाह कर भी कुछ भी नहीं कर सकी.
महाकाल प्रबंध समिति आम श्रद्धालुओं के लिए तो कई प्रतिबंध लगाती है. समिति ने भक्त और भगवान में भी दूरी बना दी है कई धक्के खाने के बाद आम श्रद्धालु बड़ी मुश्किल से बाबा महाकाल के दर्शन कर पाता है परंतु इन वीआईपी के लिए कोई भी नियम कानून कायदे नहीं है यह कभी भी किसी भी वक्त बाबा महाकाल के चौखट तक दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं. चूँकि यह मामला हाई प्संरोफाइल है अतः इस विषय में वरिष्ठ अधिकारी भी बात करने से कतरा रहे हैं ।