राजस्थान से उक्त बियर रतलाम लायी गयी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार तथा एक आरोपी फ़रार, कुल 156 बल्क लीटर कीमती 43,200/- रुपये की शराब जप्त
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर सहित जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शराब माफियाओं व अवैध अन्य धंदो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। वहीं वर्तमान में शराब की दुकान बंद होने से लॉक डाउन में शराब बेचने वाले और ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। जिसके अंतर्गत आज थाना स्टेशन रोड़ द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सालाखेड़ी के अंतर्गत थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर दिनांक 27.04.2021 की रात्रि में बसंत कॉलोनी, ऊंकाला रोड़ से आरोपी लखन पिता मोहनलाल रजवानिया जाति धोबी उम्र-30 वर्ष निवासी ऊंकाला रोड़ बसंत कॉलोनी रतलाम के कब्जे से 20 पेटी किंग फिशर अल्ट्रा प्रिमियम बियर जिस पर फोर सेल इन राजस्थान ओनली लिखा हुआ है । कुल 156 बल्क लीटर कीमती 43,200/- रुपये की जप्त की गयी ।
उक्त घटना पर आरोपी लखन रजवानिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 289/2021 धारा-34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी लखन रजवानिया द्वारा पूछताछ में उक्त शराब उसके भाई पंकज रजवानिया से राजस्थान तरफ से लेकर आना बताया।
शराब लाने वाला आरोपी पंकज पिता सत्यनारायण रजवानिया निवासी सुदामा नगर फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ निरीक्षक किशोर पाटनवाला चौकी प्रभारी सालाखेड़ी उनि मुकेश सस्तिया, सउनि जगदीश यादव, प्र.आर.426 कृपाशंकर कटियार, आर.1040 बलवीर तोमर,आर.198 जितेन्द्र चौहान, आर.506 अनिल सोलंकी व आर.370 रवि शर्मा व सैनिक 1155 शोयब खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।