शहर में अनलॉक के साथ ही नियमो का पालन ना करना अब भारी पड़ेगा, प्रशासन लगातार रखे है चौकस नजऱ, आज से 50% दुकाने खुलेगी हर रोज
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में अनलॉक के साथ पाबन्दियाँ घटा दी गयी है। मगर कुछ लोग इन पाबंदियों में नियमो का उलंघन कर कोरोना को निमंत्रण दे रहे है। ऐसे लोगो पर प्रशासन नजर रखे है व लगातार कार्यवाही कर रहा है।
लेफ्ट राइट के सिस्टम से अब 50% दुकाने खुलेगी। प्रत्येक दुकान पर रुल ऑफ सिक्स के अनुसार एक समय मे अधिकतम 6 व्यक्ति उपस्थित रह सकते है । मगर फिर भी कुछ लोगो द्वारा नियमो की अंदेखी कर अनुमति के बिना अपनी दुकान खोल कर भीड़ एकत्र कर रहे है ।
प्रशासन द्वारा अनलॉक होने के बाद पिछले 2 दिनो से कार्यवाही कर नियमो का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले व रुल ऑफ सिक्स का पालन न करने वाले कुल 27 दुकानों की सील कर दुकान मालिको के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
CCTV से हो रही निगरानी :-
रतलाम शहर मे लगे 250 से अधिक शासकीय CCTV कैमरो के जरिये CCTV कंट्रोल रूम से बाज़ारो पर निगरानी रखी जा रही है । एवं जिन दुकानदारो द्वारा अपनी दुकान के सामने भीड़ का जामावड़ा लगा रखा है, या ग्राहको व दुकान मालिको द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है, उनके विडियो व फोटोग्राफ संवन्धित थाने को भेज कर कार्यवाही कराई जा रही है ।