PRO से मिली जानकारी में आज GMC से प्राप्त रिपोर्ट मे 3 सैंपल पॉजिटिव आये हैं, अब तक जिले में कुल 23 एक्टिव केस
रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम से कोरोना रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी है आज 13 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद शाम होते ही शहर से 3 नवीन पॉज़िटिव की खबर भी आ गयी। पॉज़िटिव मरीजो के आने का सिलसिला लगातार जारी है, जो कि चिंताजनक बात है।
PRO से मिली जानकारी में आज GMC से प्राप्त रिपोर्ट मे 3 सैंपल पॉजिटिव आये हैं। जिनमे 1 पॉज़िटिव फीवर क्लिनिक से आया है। जो कि शहर के मध्य बड़ी सीतला माता मन्दिर के क्षेत्र का है।
वहीं 2 पॉजिटिव पूर्व के कंटेंमेंट क्षेत्र लक्ष्मणपुरा एवं जवाहर नगर के है। आज आये तीनो पॉजिटिव रतलाम शहर से ही है।
आज 13 मरीज हुए डिस्चार्ज–
रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से कलेक्टर श्री मति रुचिका चौहान व GMC डीन डॉ. संजय दीक्षित की मौजूदगी में आज शाम 5:30 बजे 13 कोरोना पॉजिटिव पेशेन्ट डिस्चार्ज हुए। अभी तक रतलाम पॉजिटिव मरीजो के स्वस्थ होने का प्रतिशत ज्यादा है। रतलाम में रिकवरी रेट आज की स्थिति में 82% हो गया है।
रतलाम में कोरोना के 13 डिस्चार्ज होने के बाद अब कुल पेशेन्ट – 137, कुल एक्टिव – 23, डिस्चार्ज – 108, मौत – 06 है वहीं जिले के 3 पॉज़िटिव इंदौर में इलाजरत है।