शहर में लागू शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन में दूध विक्रेताओं को आ रही दिक्कत को लेकर समस्त दूध विक्रेता गणों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश से मिला
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ रतलाम नगर के समस्त दूध विक्रेता गणों की एक बैठक बड़बड़ हनुमान मंदिर पर रखी गई जिसमें प्रमुख दूध व्यवसाय एकत्रित हुए उन सभी ने एकमत होते हुए यह निर्णय किया की दूध विक्रेता गणों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश महोदय से भेंट करें और वर्तमान में शनिवार और रविवार को होने वाले लॉक डाउन के दौरान दूध वालों को हो रही परेशानी से जिलाधीश को अवगत कराया ।
समस्त दूध विक्रेता गण का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश महोदय से मिला और सबने ज्ञापन के माध्यम से मांग की की वर्तमान में शनिवार और रविवार को होने वाले लॉक डाउन में दूध विक्रेता गणों और दूध दुकानदारों के लिए दूध बेचने बंदी भरने का समय और दूध की दुकान खुलने का समय प्रातः 7:00 से 10:00 एवं साईं काल 6:00 से 9:00 किया जावे जिससे कि दूध व्यवसाय करना सुलभ हो क्योंकि पूर्व का समय 2 घंटे दूध विक्रेताओं के लिए कम पड़ता है ।
इसलिए दूध विक्रेताओं की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश महोदय से मिला उक्त प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मुरलीधर गुर्जर अमृत पाटीदार सुभाष जाट मन्ना लाल गुर्जर बबलू नागर विकास पंडित भोजराज गुर्जर कैलाश गुर्जर अरुण गुर्जर बीरबल गुर्जर आदि प्रमुख दूध व्यवसाई और दुकानदार शामिल थे जिलाधीश महोदय ने तुरंत इस मांग पर विचार करके निश्चित ही समय बढ़ाने का आश्वासन दीया