भुट्टा बाजार में निगम की बनाई हुई दुकान का जर्जर छज्जा भरभरा कर गिर गया, शहर में कई जगह जर्जर भवन हादसे को दे रहे न्योता
दोपहर के समय में चली तेज हवाओं के चलते शहर के मध्य में स्थित मुख्य मार्केट भुट्टा बाजार में दुकान के ऊपर का छज्जा भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि घटना के वक़्त हमेशा भीड़ से पटे रहने वाले इस क्षेत्र में कोई नहीं था जिससे जनहानि होने से बच गयी।
जर्जर हो रही दुकाने निगम की है जिनको किराये से दे रखा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ताबड़तोड़ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए टीम को भेज कर निगम की बनी दुकानो के ऊपर के जर्जर छज्जे मजदूरो और JCB की सहायता से गिरा दिए गए जिसे देखने आसपास लोगो की भीड़ भी जुट गयी।
मरम्मत नहीं, हम तो करते केवल उपयोग !
सालो से बनी इन दुकानों पर निगम किराया तो वसूलती है मगर इनकी सुध नहीं लेती जिस कारण से आज शहर में हर जगह निगम की दुकानों का यही हश्र है वहीं व्यापारी भी इन दुकानों का केवल उपयोग करना जानते है और अतिक्रमण करने से भी पीछे नहीं हटते मगर वे भी इनके उपयोग का ही ध्यान रखते है देखरेख से दूर-दूर का कोई वास्ता नहीं होता।
शहर में हर कोने पर जर्जर भवन, प्रशासन की नींद कब टूटेगी?
इस वक़्त इस गम्भीर हादसे के बाद शहर में हर जगह आसानी से जर्जर भवन देखने को मिल जाएंगे। सोचने वाली बात है यह है की अधिक से जर्जर भवन भीड़ से पटे मुख्य बाज़ारो में ही है। जो हर बार इस मौसम में हादसे को न्योता दे रहे है। मगर शहर में सीना तान के खड़े इन हादसों के भवनों पर प्रशासन का बुलडोज़र कब चलेगा व कितना वक्त लगेगा यह देखना होगा।