कोविड पॉज़िटिव महिला की मृत्यु के बाद किया था क्षेत्र कंटेन्मेंट, धराड़ से आये लोग घुसे कंटेन्मेंट तोड़ घर मे, पता चलते ही प्रशासन ने की जाँच तो आये लोगो मे मिला एक पॉज़िटिव
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में कोरोना ने अपनी गति में धीमी रफ्तार दिखायी है मगर कुछ लोग नियमो को ताक में रख कर खुद के साथ ही दूसरों की जान भी जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा कंटेन्मेंट क्षेत्रो के रहवासियों की सेम्पलिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसके तहत महेश नगर, नयागांव क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में सेंपलिंग की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि वहां निवासरत पॉजिटिव महिला जिनकी मृत्यु गत दिवस हो गई थी, उनके कुछ रिश्तेदार धराड़ से यहां आए हैं। ये लोग कंटेनमेंट तोड़कर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। बाहर से आए लोगों की भी सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।
नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र तोड़कर आए इन लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र से न तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है न हीं कोई व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में निवासरत सभी लोगों की सेंपलिंग का कार्य किया गया । इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी सभी लोगों की सैंपलिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है।