विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बैठे स्कूल के बाहर धरने पर, जिला संयोजक का आरोप कहा डीईओ की मिली भगत, शिक्षा मंत्री को करेंगे शिकायत । जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने कहा- आरोप निराधार, साबित करे। वहीं स्कूल प्रबंधक का कहना सामान्य प्रक्रिया है गलतफहमी हुई।
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियो द्वारा बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा से मुलाक़ात कर उन्हें प्राइवेट स्कूल के फीस को लेकर विद्यार्थियों पर दबाव बनाने को ले कर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई थी। जिस पर श्री शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया था की गुरुवार को टीम बनाकर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके एक दिन बाद ही शहर के 80 फ़ीट रोड़ पर स्थित एक निजी स्कूल का फीस के लिए छात्रा पर दबाव बनाने का ऑडिओ वायरल हो गया। जिस पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
परिषद के जिला संयोजक शुभम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 वी की छात्रा को एडमिशन के लिए दबाव बनाते हुए कहा कि 31 जुलाई तक फीस नही दी तो स्कूल से निकाल दिया जाएगा जिसके बाद हमे कड़ा विरोध करना पड़ा। विरोध के दौरान मौके पर समझाईश के लिए थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी मंडलोई पुलिस बल के साथ पहुँच गए थे जिनसे परिषद के कार्यकर्ताओं की तीखी नोक-झोक हो गयी तथा बहुत देर बाद मामले की जानकारी मिलने पर जब स्कूल प्रबन्धक राकेश देसाई व प्राचार्या स्वेता विचूलकर स्कूल पहुंचे तब कार्यकर्ताओ ने जमकर उनके विरुद्ध नारेबाजी की तथा तब भी दोनों के बीच बहुत देर तक बहस चली जिसके बाद स्कूल प्रबंधक ने अपना पक्ष रखा व केवल 11 वी के विद्यार्थियों के नामांकन की आखरी तारीख़ होने की बात कही व फीस हेतु दबाव बनाने से इनकार किया। कार्यकर्ता स्कूल प्रबंधन द्वारा माफी मांगने की बात पर अड़े रहे जिस पर आखिरकार स्कूल की ओर से मौखिक रूप में माफी माँगी गयी।
डीईओ की मिली भगत – शुभम चौहान (ABVP जिला संयोजक)
जिला संयोजक शुभम चौहान ने डीईओ केसी शर्मा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उन पर सवाल खड़ा कर दिया। चौहान का कहना है की यह जिला शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है। इसकी शिकायत उज्जैन संभायुक्त के साथ ही शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से भी कर दी गयी है। जल्द से जल्द साईं श्री एकेडमी और जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही हो।
इस पर इंडियामिक्स से डीईओ शर्मा ने कहा की वे आरोप लगाने के लिए स्वतंत्र है तथा आरोप निराधार है अगर ऐसा है तो साबित करे। अगर ऐसी कोई समस्या है तो विद्यार्थियों या पालक हमे शिकायत करे, उचित कार्रवाई करेंगे।
सामान्य सी प्रकिया है,- राकेश देसाई (स्कूल प्रबंधक)
जो ऑडियो है वो 11 वी के विद्यार्थी कक्षा का है व कॉन्फ्रेंस में पढ़ाई के दौरान कहा गया है। 11 वी में नवीन नामांकन होते है जिसके लिए विद्यार्थियों को कहा जाता है ताकि एड्मिशन में दिक्कत ना हो। इसमे 31 जुलाई आख़री तारीख होती है। यह सामान्य प्रक्रिया है। हमने प्रदर्शन कर रहे कार्यकरताओ को समझाने की कोशिश की है। माफी मांगने जैसी कोई बात नहीं हुई।