अवैध शराब मामले में लेन-देन की शिकायत, रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र का मामला, एसपी गौरव तिवारी ने की कार्रवाई
रतलाम IMN, भ्रष्टाचार और अवैधानिक कृत्य की शिकायत के चलते एसपी गौरव तिवारी ने दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। मामले में एक एएसआई (ASI) को निलंबित कर दिया है जबकि चौकी प्रभारी एसआई (SI) को लाइन अटैच किया।
जानकारी के अनुसार एसपी तिवारी ने रिंगनोद थाने की माननखेड़ा पुलिस चौकी पर पदस्थ एएसआई भगवान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि चौकी प्रभारी लक्ष्मीनारयण को लाइन अटैच किया गया है। कार्रवाई अवैधानिक कार्रवाई और भ्रष्टाचार सबंधी गंभीर शिकायत के चलते की गई है।
सूत्रों के मुताबिक एएसआई द्वारा पंथमेलिकी गांव के रास्ते पर एक कोटवार को अवैध शराब के साथ पकड़ा था। बताया जा रहा है कि मामले में लेन-देन होने की शिकायत एसपी से की गई। इसके चलते ही उन्होंने संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी एसआई को सिर्फ अधीनस्थों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण चौकी से हटाया गया है।
अवैध गतिविधियों व लेन-देन में लिप्तता की शिकायत के चलते पुलिसकर्मियों के निलंबित अथवा लाइन अटैच होने का यह दूसरा मामला है।