पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी ने किया मामले का खुलासा, 1 माह पहले पलटी पिकअप से पहुँची पुलिस अवैध शराब की फैक्ट्री तक, फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम, पुलिस की टीम रवाना, ऐसे जाने शराब नकली व असली –
रतलाम/इंडियामिक्स : मंदसौर में नकली शराब कांड के बाद से प्रदेश में नकली शराब बनाने वालों की आमद हो गयी है। एक के बाद एक नकली शराब के मामले सामने आते जा रहे है। इसी कड़ी में रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने आज अवैध शराब फैक्ट्री का बड़ा मामला उजागर किया है। उक्त मामले में हमेशा से चर्चा में रहे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के नाम का खुलासा हुआ है। जिसके बाद से पुलिस व प्रशासन चाक चौबंद हो गए है। मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं वहीं जीवन सिंह समेत कुल 6 आरोपी अब भी फरार है। जिन पर पुलिस ने 10 हजार की इनाम राशि की घोषणा की है। बड़े ही शातिर तरीके से यह गौरख धंधा एक खेत में फल फूल रहा था। जिसका पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया है।
आपको बता दे की कुछ माह पूर्व ही जीवनसिंह शेरपुर पर तत्कालिक कलेक्टर द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी। जिसे बाद में पूरे प्रदेश में जीवन सिंह शेरपुर के समर्थकों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन के चलते 24 घण्टे में वापस निरस्त करना पड़ा था। खास बात यह थी कि इस कार्यवाही के अगले दिन बाद ही मुख्यमंत्री का रतलाम दौरा भी था जो कि समर्थकों के निशाने पर था। जीवन सिंह शेरपुर पर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 11 मामले पंजीबद्ध है। जिनमे मारपीट, शांतिभंग, अवेध शराब, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश जैसे मामले दर्ज है। अब बस देखना यह होगा कि पुलिस की कार्यवाही आगे क्या होती है।
एक माह पहले पलटी पिकअप ने खोले राज :-
रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की 20 जून की रात्रि में माननखेड़ा चौकी , रिंगनोद थाने के अंतर्गत हाइवे पर एक पिकअप वाहन पलट गया है। जिसमे भारी मात्रा में अवैध शराब थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुल 209 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी। उस वक्त मौके से चालक व साथी फ़रार हो चुके थे। कार्यवाही के दौरान तफ्तीश में जावरा के ईश्वर सिंह का नाम सामने आया जिस पर ईश्वर सिंह व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि उक्त शराब उमठपालिया के मोइन खान से ली व उसे मंदसौर के नारायणगढ़ के पास के गाँव कमालिया में रहने वाले नरेंद्र सिंह को देने जा रहे थे। साथ ही उसने यह भी बताया की शराब पिकअप के आगे मोइन खान व उसका साथी पायलेटिंग कर के रास्ता साफ है या नहीं इसकी जानकारी देते थे।
पुलिस ने सूचना पर अवैध शराब के खरीदार नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। जिस पर उसने बताया कि मोइन खान से काफ़ी बार उसने अवेध शराब का सौदा किया है। नरेंद्र की निशानदेही पर आरोपी मोइन के घर दबिश दी गयी जहाँ से पुलिस को 58 पेटी शराब मिली। छापेमार कार्यवाही के दिन से मोइन फरार चल रहा है। जिस पर उस वक़्त ही 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था और एसपी ने एसआईटी का गठन किया था।
ऐसे आयी अवैध फैक्ट्री जकड़ में :-
पुलिस के अनुसार 1 अगस्त को थाना औ.क्षे. जावरा पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी सोहनगढ़ के बडायला चौरासी रास्ते पर आंबाखारी खेत पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री लगी है, जहां पर कुछ लोग मिलकर नकली शराब बनाकर बेचते है। सूचना पर तत्काल थाने से टीम को आवश्यक समझाइश देकर सुरेश पाटीदार के खेत पर दबिश हेतु भेजा गया। जैसे ही टीम सुरेश पाटीदार के खेत के पास पुहंची, वहाँ बने कमरे के बाहर पहले से खड़ा व्यक्ति पुलिस को आता देख प्लास्टिक के ड्रम में भरे तरल(लिक्विड) पदार्थ को जमीन पर ढोलकर वहाँ से भाग निकला तथा इसके अलावा मौके पर से तीन व्यक्ति को पुलिस ने पकडा। पूछताछ में एक माह पहले पलटने वाली अवेध शराब की पिकअप का फरार इनामी बदमाश मोइन पिता रईस खाँ उम्र 22 साल निवासी उमठपालिया पुलिस के हत्थे चढ़ चुका था। इसके अलावा अन्य दो आरोपी सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार उम्र 34 निवासी सोहनगढ थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम व प्रभूलाल पिता चिमनलाल पाटीदार उम्र 55 साल निवासी ग्राम सोहनगढ थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे।
दबिश के दौरान खेत पर बने कमरे व उसके आसपास नकली शराब बनाने की सामग्री व उपकरण जिसमें 60 लीटर देशी शराब, युरिया खाद, नौशादर, ओपी (स्प्रीट), ड्रम व टंकिया, शराब के खाली क्वाटर, ढक्कन, लेबल व दो वाहन मिले। मौके से लिक्विड ढ़ोल कर भागने वाले व्यक्ति का नाम अनोखीलाल पिता भगतराम पाटीदार निवासी सोहनगढ़ है । उपरोक्त तीनो आरोपीयो से उक्त सामग्री जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया तथा थाना औ.क्षैत्र जावरा पर आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 433/2021 धारा 34(2), 49-A आबकारी अधिनियम व 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोइन ने सुनाई फैक्ट्री डालने की कहानी :-
गिरफ्तार आरोपी मोईन खान से जब पुछताछ की गई तो उसने बताया की करीब 4-5 महिने पहले रंजीत सिंह उर्फ टम्मा के राजवाड़ी ढाबे पर जीवन सिंह शेरपुर और रंजीत सिंह उर्फ टम्मा ने उसे बोला था कि लॉकडाउन में शराब बनाने की फेक्ट्री लगाने से बहुत फायदा होगा। जीवन सिंह शेरपुर, आरोपी मोईन के देवास वाले मामु शादाब, सादिक व जावेद को पहले से ही जानता था। मोइन के मामु शादाब, सादिक व जावेद अवैध शराब के रिकॉर्ड धारी अपराधी हैं। इनका काम आसपास के जिले इंदौर, मंदसौर, धार, देवास, उज्जैन व आसपास के राज्यों में भी फैला हुआ है। उक्त लोग 7-8 सालों से अवैध शराब का काम कर रहे है, जिनका बहुत लम्बा चौड़ा काम है। इनका यह गौरख धंधा म.प्र., राजस्थान, गुजरात में फैला हुआ है।
जीवन सिंह शेरपुर के बोलने पर मोईन खान ने उसके इन मामुओं से बात कि। फिर उसके मामु शादाब, सादिक व जावेद को राजवाड़ी ढाबे पर बुलाया था। जहाँ पर जीवन सिंह शेरपुर, रंजीत सिंह उर्फ टम्मा, जितेन्द्र सिंह सुजापुर आदि मिले थे। जहाँ पर सब नें मिलकर शराब फेक्ट्री लगाने की योजना बनाई थी, जिसके लिये मोईन खान के मामु शादाब, सादिक व जावेद ने शराब बनाने का सभी सामान ओपी स्प्रीट, होलोग्राम, स्टीकर, ढक्कन तथा मशीन, खाली क्वार्टर दिलवाने का बोला था।
आरोपी मोईन खान ने उसके परिचित अनोखीलाल से बात कर फेक्ट्री लगाने के लिये स्थान ढूंढने को लेकर बात की जिसके लिये अनोखीलाल पाटीदार नें अपने परिचित सुरेश पाटीदार के खेत पर बने कमरे में के लिये 1 लाख रुपेय महीने की बात की थी। उक्त स्थान पर खारवाँकला के 7-8 लोगो को शराब बनाने के लिये रखा गया। यहीं से मोइन शराब बनाकर जीवन सिंह शेरपुर, रंजीत सिंह टम्मा, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह को देता था। दिनांक 20 जून 2021 को पिकअप भरकर मंदसौर भेजते समय पलटी खाकर एक्सीडेंट हो गई थी। उसकी पायलेटिंग मोईन व रंजीत सिंह उर्फ टम्मा ही कर रहे थे। इसके साक्ष्य भी पुलिस द्वारा जुटा लिए गए हैं।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी :-
गिरफ्तार आऱोपीयो को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जँहा से 5 दिन का रिमाण्ड पुलिस को प्राप्त हुआ है।
प्रकरण में सामने आए फरार आऱोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें गुजरात, शाजापुर, इंदौर, राजस्थान औऱ अन्य जगह भेजी गई है। फरार आरोपियो की गिरफ्तारी पर 10,000-10,000/- रुपये के ईनाम की घोषणा एसपी गौरव तिवारी द्वारा की गई है। सूत्र बताते है की पुलिस जल्द ही इस मामले में एक ओर खुलासा व बड़ी कार्यवाही कर सकती है। इस वक्त ग्रह विभाग अवैध शराब के मामले में सख़्त रुख़ अख़्तियार कर रहा है।
मेसेज कर के पता करे शराब असली व नकली :-
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मीडिया को बताया की आबकारी विभाग द्वारा संपर्क नंबर 9222211188 व 562634500 जारी किये गए हैं। इन नम्बरो पर शराब बोतल के होलोग्राम पर छपे सीरियल नंबर को लिखकर मैसेज करके यह पता किया जा सकता है कि शराब असली है या नहीं। इस वक्त अवैध शराब माफियाओं द्वारा नकली होलोग्राम इस प्रकार बनाये जा रहे हैं जो कि आम इंसान नहीं पहचान पाता है। अतः इन नम्बरो से पता किया जा सकेगा।
कानून में होगा संशोधन – मुख्यमंत्री
आज प्रमुख बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा है कि जहरीली शराब से लोगों की जान जाना अत्यंत गंभीर अपराध है। कानून में संशोधन कर अवैध शराब के कारोबार में लगे व्यक्तियों के लिए कठोरतम दंड का प्रावधान किया जाएगा। तात्कालिक रूप से अवैध शराब के कारोबार में संलग्न व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए। इसमें विलम्ब बर्दाश्त नहीं होगा।