राष्ट्र स्तर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आव्हान, रतलाम शहर के कई युवाओ ने लिया हिस्सा, वैक्सीनेशन के बाद 56 दिनों बाद ही किया जा सकता है रक्तदान!
रतलाम/इंडियामिक्स : कोरोना टीकाकरण के चलते युवाओ से ABVP द्वारा रक्तदान करने का आव्हान करते हुए एक दिवसीय रक्तदान शिविर रखा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम द्वारा कॉलेज रोड़ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने लगभग 46 यूनिट रक्तदान किया।
जिला संयोजक कृष्णा डिंडोर ने बताया कि सरकार द्वारा 18+ युवाओ को वेक्सीनेशन लगाया जाएगा। विद्यार्थी परिषद ने पूरे राष्ट्र में आव्हान किया है कि वेक्सिनेशन से पहले युवा अधिक से अधिक रक्तदान करे ताकि आने वाले समय मे रक्त की कमी न हो। इस आव्हान पर अभाविप रतलाम द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प हेतु शासकीय ब्लड केम्प बस बुला कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवा छात्रों एव छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में प्रान्त सह मंत्री सुरभि रावल,जिला सहसंयोजक अनुज पोरवाल,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुमावत, रागिनि यादव,भाग संयोजक लोकेंद्र गोहर,मंथन मुसले, इशिका जोशी,अनिकेत शर्मा,भावना त्रिपाठी, हर्ष पंवार,अंकित राज देवड़ा, प्रद्युम्न शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।