ग्राम कोटड़ी के सरपंच सहित 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
रतलाम IMN : आज पं. दिनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि ग्राम कोटड़ी में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गयी । सर्व प्रथम पं. दिनदयाल जी उपाध्याय के चित्र पर जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, रतलाम, राजेन्द्रसिंह लुनेरा, रतलाम ग्रामीण विधायक, दिलीप कुमार मकवाना एवं धराड़ मण्डल अध्यक्ष, आनन्दीलाल राठौड़, सरपंच नौंगाॅवाजागिर दिनेश पाटीदार, धर्मेन्द्र पाटीदार, कालूखेडी द्वारा माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए एवं पं0 दिनदयाल उपाध्याय जी के चरित्र पर प्रकाश डाला । कांग्रेस की दमनकारी नीति एवं जिलाध्यक्ष कांग्रेस द्वारा कार्यकताओं की महेश उपेक्षा किए जाने से परेशान होकर ग्राम कोटड़ी के सरपंच सहित ग्राम कोटडी के लगभग 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होनें का निर्णय लिया । कांग्रेस कार्यकताओं ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा एवं रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना से सम्पर्क कर कांग्रेस से सदस्यता छोड भरतीय जनता पार्टी मे सम्मिलित होने के निर्णय से अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा एवं रतलाम ग्रामीण विधायक, दिलीप कुमार मकवाना द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के इस निर्णय का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी मे सदस्यता ग्रहण करानें का कार्यक्रम ग्राम कोटडी में आयोजित किया । जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह लुनेरा एवं रतलाम ग्रामीण विधायक, दिलीप कुमार मकवाना द्वारा ग्राम कोटडी के सरपंच कमलसिंह असावत, संजय जाट, शान्तिलाल मालवीय, शंकरलाल वसुनिया, कमल गेहलोत, प्रेमसिंह, लालसिंह असावत, प्रेमचन्द गेहलोत, समरथ गेहलोत, रमेश वसुनिया, रघुनाथ पटेल, कन्हैयालाल डामर, मनोहर सिंह, राजेन्द्रसिंह राठौर, महेन्द्रसिंह, रामसिंह पटेल, किशन पलासिया, बालू पलासिया, हेमराज सहित 100 से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनतापार्टी की सदस्यता पुष्पमाला एवं डुपट्टा पहनाकर ग्रहण कराई।
इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि जसराज जाट, मण्डल महामंत्री राजेश पाटीदार, मण्डल उपाध्यक्ष, नरेन्द्रसिंह बारोठ, मण्डल उपाध्यक्ष, छगन जाट, मण्डल मंत्री सोहनसिंह, मण्डल मिडिया प्रभारी, राकेश जैन, मण्डल मिडिया प्रभारी, मनोज तिवारी ग्राम नौंगावा के सरपंच दिनेश पाटीदार, धर्मेन्द्र पाटीदार कालूखेडी, महेश शर्मा ग्राम चैराना, सरपंच पति ग्राम ढीकवा मुकेश राठौड़, घनश्याम जाट ग्राम बेरछा, बुथ अध्यक्ष हिरालाल चैधरी, शंकरलाल सरकारी ढीकवा, देवीसिंह कोटडी, मांगीलाल सहित कई भारतीय जनपता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाओं द्वारा कांग्रेस पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों का स्वागत कर बधाई दी तथा हर्ष व्यक्त किया।
आपको बता दे कि विगत दिनों काँग्रेस ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले ग्राम नगरा में 100 से अधिक भाजपाईयो को कांग्रेस में शामिल किया था। उसी के प्रतिकार के रूप में इसे देखा जा रहा है।