आज से दीवाली के 5 दिनों तक शहर के मुख्य बाजार होंगे नो व्हीकल ज़ोन, यातायात पुलिस ने बताई पार्किंग के साथ ही नो व्हीकल ज़ोन की जानकारी, जानिए कहाँ कहाँ बनाया गया है पार्किंग स्थल
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में दीवाली पर्व को देखते हुए आज से अगले 7 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुचारू रहे इसके लिए व्यवस्था जारी कर दी है। अब आप मुख्य बाजार के निम्न स्थानों पर अपने वाहन नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए विभिन्न पार्किंग स्थानों का भी चयन किया गया हैं, जहाँ पर आमजन अपने वाहनों को सुरक्षित पार्क कर सकेंगे। अगर आप के वाहन के कारण जाम लगता है तो उसे टोइंग भी किया जावेगा। वहीं ट्रैफिक सूबेदार मोनिका चौहान ने शहरवासियों से अपील की है की मुख्य बाज़ार में रहने वाले व्यापारी व आदि लोग अपने चार पहिया वाहन को निर्धारित स्थानो पर केवल 4 दिनों के लिए रख दे। जिससे उन सभी गरीब रेड़ी लगाने वालों को आसानी होगी जो कोरोनाकाल के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं तथा शहरवासी भी मुख्य बाज़ार में यातयात के साथ ही कोरोना नियमो की अनदेखी ना करते हुए ख़रीदारी करे। देखे यातायात व्यवस्था :-
इन क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश निषेध :-
• नोलाईपुरा के पूर्णिमा साड़ी और मुस्कान शॉप से माणकचौक थाने तक एवं महालक्ष्मी मंदिर क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। यह क्षेत्र पूर्ण रूप से नो व्हीकल जोन रहेगा।
इन क्षेत्रों में तीन और चार पहिया वाहनों की नो एंट्री :-
- रतलाम शहर के नाहरपुरा से डालूमोदी बाजार, घास बाजार, माणक चौक, न्यू क्लॉथ मार्केट में सभी प्रकार के चार पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
- चौमुखी पुल से गणेश देवरी, तोपखाना से गणेश देवरी, रानी जी के मंदिर से गणेश देवरी की ओर जाने वाले मार्गों पर भी चार पहिया और ऑटो रिक्शा वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। हरदेव लाला की पीपली से रानी जी का मंदिर, खिड़की दरवाजा महलवाड़ा से गेलड़ा नमकीन की गली, नौलाईपुरा से भुट्टा बाजार तरफ जाने वाले मार्गों पर चार पहिया और ऑटो रिक्शा का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
- शहर के नाहरपुरा , धानमंडी , लक्कड़पीठा , आबकारी चौराहा , बाजना बस स्टैंड , चांदनी चौक , शहर सराय , लोकेंद्र टॉकीज , सैलाना बस स्टैंड चौराहा पर रात्रि 11:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया गया है।
इन स्थानों पर रहेगी दो व चार पहिया पार्किंग :-
मुख्य बाजारों से पहले माणक चौक स्थित क्रमांक 1 स्कूल में(स्कूल छूटने के बाद), धनजी बाई के नोहरे मे, आजाद चौक, चांदनी चौक के अंदर, माणक चौक थाने के सामने बजरंगबली मंदिर के पास, डॉ. देवी सिंह की गली में, चौड़ावास(रामगढ़), त्रिपोलिया गेट(पुलिस लाइन) में, अमृत सागर तालाब किनारे पर दो पहियाँ वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी तथा ईदगाह(लक्कड़पीठा) के पास, आर्टस एवं साइंस कॉलेज के सामने, मिशन हॉस्पिटल सैलाना बस स्टैंड, रानी जी का मंदिर, अमृत सागर तालाब पर चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।