स्टेशन रोड थाने पर महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी हैं महिला उप निरीक्षक, छुट्टियों से एक दिन पहले घर से लौटी थी, सरकारी क्वार्टर पर खाया जहर, फिलहाल अस्पताल में भर्ती, मामले में जाँच के आदेश
रतलाम/इंडियामिक्स : रतलाम में बुधवार को थाना स्टेशन रोड़ पर पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर कविता सोलंकी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। महिला उप निरीक्षक कविता स्टेशन रोड थाने पर महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी भी हैं। कविता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां उनकी हालत स्थिर है। अब तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। सूत्रों के अनुसार वह हाल में छुट्टी से लौटी हैं। उन्होंने अपने ही सरकारी आवास पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में साथी को तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सूचना पर सीएसपी हेमंत चौहान और थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला भी अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस के अधिकारियों ने मामले कि जांच के आदेश दिए है। सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि उल्टियां होने और तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल सूचना पर महिला एसआई के परिजन भी रतलाम पहुंच गए। अधिकारियों द्वारा मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।