शासकीय अस्पताल में नहीं होगी जाँच, फीवर क्लिनिक का संचालन अब अंबेडकर भवन (पोलो ग्राउंड के पास) में किया जाएगा सीएमएचओ
रतलाम/इंडियामिक्स : कोरोना लक्षणों के होने पर जाँच करने वाले फीवर क्लिनिक का संचालन अब शासकीय जिला चिकित्सालय में नहीं किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम जिले में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय स्थित फीवर क्लीनिक का संचालन स्थानांतरित कर दिया गया है । जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक को स्थानांतरित करके अंबेडकर भवन पोलो ग्राउंड के पास शिफ्ट किया गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अनुरोध किया है कि सर्दी खांसी जुकाम बुखार आदि के लक्षण वाले रोगी अंबेडकर भवन पोलो ग्राउंड के पास अपना कोरोना संबंधी सैंपल करा सकते हैं। अंबेडकर भवन में कोविड के सैम्पल लिए जाने संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई है।