कमलनाथ के साथ काँग्रेस के दिग्गज नेता भी हुए शामिल, कार्यक्रम के दौरान बोला प्रदेश सरकार पर हमला, कहा- मैं न तो महाराज, न मामा और ना ही चाय बेची है ।
रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ रतलाम जिले के सैलाना में तहसील कार्यालय के सामने लगी “सैलाना का गाँधी” कहे जाने वाले काँग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री व विधायक स्व. प्रभुदयाल गहलोत की प्रतिमा का अनावरण किया गया। स्व. गेहलोत द्वारा सैलाना विधानसभा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। वर्तमान में कांग्रेस से ही उनके पुत्र हर्ष विजय गहलोत सैलाना विधायक है।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, आलोट विधायक मनोज चावला, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सहित कई काँग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए। कमलनाथ लगभग 2 घण्टे सैलाना रुके तथा कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने मंच से सम्बोधन भी किया व जमकर कर भाजपा पर निशाना साधा। कार्यक्रम के शुरुआत मे सैलाना विधायक ने मंच से स्वागत भाषण दिया जिसके बाद कमलनाथ, दिग्विजय सिंह आदि प्रमुख नेताओं का उदबोधन हुआ। कार्यक्रम समाप्ति के बाद कांग्रेसी नेताओं के साथ कमलनाथ ने विधायक गेहलोत के निवास पर भोजन किया व उसके बाद कार्यकर्ताओ से मिल कर सैलाना से रवानगी ली।
“कौन टाइगर और कौन पेपर टाइगर?”, में केवल कमलनाथ हूँ-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सम्बोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ना में टाइगर हूं, ना मैं महाराजा हूं, ना मामा हूं, न में चाय वाला हूं ।मैं सिर्फ वह कमलनाथ हूं जो काम करना जानता है। 15 माह की हमारी सरकार ने माफ़िया पर अंकुश लगाया, कर्जमाफी भी की अगर यह करना गुनाह है तो हाँ हमने गुनाह किया है। गुनाह तो उन लोगो ने किया जिनको जनता ने वोट दिया और उन्होंने जनता को धोका दिया। राजनेताओं को बच्चो के भविष्य को उज्वल बनाने के लिए कार्य करना होगा व हम बेरोजगारी मिटाने की ओर कार्य करेंगे यह हमारी प्राथमिकता होगी ।
सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कमलनाथ ने कहा की उपचुनाव के परिणाम बता देंगे कि कौन टाइगर है और कौन पेपर टाइगर है ।