कोरोना महामारी के बीच नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की शहरवासियों को राहत, अब घर पहुंच पाएँगे फल, मगर 100 का 200 में बिकना कहाँ तक वाज़िब ?
रतलाम / इंडियामिक्स : बढ़ते कोरोना के चलते शहर भर में आम जन फल व सब्जियों के लिए तरस रहे हैं। वहीं बीमार मौसम में बीमार को ठीक करने की पहली खुराक गई फल होती है जो की प्रतिबन्ध के बाद से मिलना बंद हो गए थे। ऐसे में लोग जुगाड़ तिगाड़ कर फल भी खरीद रहे थे तो वह 100 के 200 दे कर खरीद रह थे। इसी बीच आज राहत भरा आदेश क्लेक्टर महोदय कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दिया गया जिसमें कुछ फल वालो की सूची नाम व नम्बर सहित जारी की गयी है। जिनसे आप घर पर फल प्राप्त कर पाएँगे। हालाँकि जिस तरह इलेक्ट्रिशियन व आदि के लिए कोरोना की RTPCR जाँच साथ ले कर चलने को कहाँ हे वहीं इन चुनिंदा फल वालो के लिए ऐसा कुछ नहीं है।
गौरतलब है कि जब फल प्रतिबन्ध होने के पूर्व भी बिक रहे थे तो फल विक्रेताओ व अधिकारियो की अनदेखी के चलते वह अपने से दोगुने दाम में ही बिक रहे थे। लाचार आम मानुष वह लेने को मजबूर था और ले रहा था लेकिन तत्कालीन कलेक्टर द्वरा प्रतिबन्ध लग जाने के बाद से वह चोरी छिपे और महँगा बिकने लगा। ऐसे में फल वालो की यह सूची जारी करने के साथ ही अगर फलो के दाम भी तय कर दिये होते तो यह सोने पर सुहागा होता। इस समय लोग पुरानी कलेक्टर साहिबा रुचिका चौहान को बड़ा याद कर रहे हें जिन्होने फल व सब्जी को प्रतिबन्ध से मुक्त करने के पूर्व उनके वाजिब दाम निश्चित कर दिए थे.
बहरहाल आदेशानुसार फलों की होम डिलीवरी के तहत रतलाम नगर निगम क्षेत्र में 6 वाहन, जावरा नगर पालिका क्षेत्र में 3 वाहन तथा अन्य नगरीय निकायों में दो-दो चार पहिया वाहनों की अनुमति रहेगी। दो पहिया वाहन से फल वितरण की अनुमति नहीं होगी। एसडीएम फल विक्रेताओं एवं वाहनों को सूचीबद्ध करेंगे तथा फलों की होम डिलीवरी मात्र सोमवार बुधवार और शुक्रवार को की जाएगी होम डिलीवरी का समय प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक का रहेगा