रतलाम जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलो ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है । लगातार बढ़ रही मरीजो की संख्या से अब फिर लोगो मे संशय की स्थिति निर्मित हो रही है ।
रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ जिले में लगातार कोरोना मरीजो का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है।आज दिनांक में जीएमसी लैब से 10 पॉजिटिव सैंपल तथा जिला चिकित्सालय की DH ट्रू नॉट से 2 पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए ।
इस प्रकार आज जिले में कुल 12 पॉजिटिव सैंपल मिले।
उक्त मिले सैम्पलों में रतलाम के इंदिरा नगर की 51 वर्षीय महिला पटवारी कॉलोनी शक्तिनगर का 61 वर्षीय पुरुष एमआइजी इंदिरानगर का 39 वर्षीय पुरुष पैलेस रोड की 81 वर्षीय महिला एवं 54 वर्षीय पुरुष डोंगरे नगर के 61 वर्षीय पुरुष का सैंपल पॉजिटिव व जावरा के सूतारीपूरा की 51 वर्षीय महिला एवं 70 वर्षीय महिला छिपा पूरा की 32 वर्षीय एवं 65 वर्षीय महिला तथा सोमवारिया के 30 वर्षीय पुरुष का सैंपल पॉजिटिव व एक अन्य 58 वर्षीय महिला ग्राम बामनिया जिला झबुआ का प्राप्त हुआ है
आज कुल 8 पेशेन्ट हुए डिस्चार्ज-
मेडिकल कॉलजे से स्वस्थ हो कर घर लौटने वालो का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी क्रम में रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से शुक्रवार को 8 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे इस मौके पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वस्थ मरीजों का स्वागत अभिनंदन करतल ध्वनि से किया गया।
जो पेशेंट हॉस्पिटल से अपने घर पहुंचे उनमें रतलाम के जवाहर नगर के 53 वर्षीय पुरुष ,जावरा के सुतारी पूरा का 21 वर्षीय युवक ,25 वर्षीय युवती तंबाकू बाजार का ,25 वर्षीय युवक रतलाम के राजीव नगर का ,40 वर्षीय पुरुष प्रताप नगर का, 37 वर्षीय पुरुष राम मंदिर चौराहे का ,40 वर्षीय पुरुष तथा विनोबा नगर की 30 वर्षीय महिला पेशेंट सम्मिलित है।