मध्यप्रदेश में हर वर्ग के विकास के लिये सरकार बेहतर कार्य कर रही है : प्रभुलाल मेधवाल
आज बेटियों के लिये लाडली लक्ष्मी योजना : पार्वती बाई
रतलाम/इंडियामिक्स : म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड रतलाम द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर समुदाय में सामजिक समरसता तथा स्थापना दिवस के महत्व की जानकारी देने हेतु समरसता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर नगर रतलाम में आयेाजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रभुलाल मेघवाल व पार्वती बाई चौहान थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी प्रभुलाल ने कहा कि समाज में सामजिक समरसता का भाव बना रहने से देश का विकास तेजी से होगा। मध्यप्रदेश में हर वर्ग के विकास के लिये सरकार बेहतर कार्य कर रही है मध्यप्रदेश आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार होगा।
वहीं पार्वती बाई ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा और उनके विकास के लिये संकल्पित है। आज बेटियों के लिये लाडली लक्ष्मी योजना है तो स्कूल, कॉलेज कि पढाई के लिये योजनाएं, हर रोजगार में महिलाओ को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी।
समरसता संकल्प कार्यक्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गयी कि – हम समाज के हर वर्ग वंचित/शोषित/कमजोर वर्ग के साथ सामजिक समभाव रखेंगे तथा समाज विकास के प्रत्येक कार्य में हर वर्ग को समान रूप से सहभागी बनायेंगे। सामाजिक समरसता मूल मंत्र का पालन करते हुए पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु भरसक प्रयास करेंगे तथा प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक रतनलाल चरपोटा, लेखापालसहलिपिक महावीरदास बैरागी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी शबाना खान, गणेश बैरागी, जितेन्द्र राव, शंकर लाल बांगरे, नितिन सोलंकी, पुनमचंद्र मेधवाल, मनोज अकोदिया, रामचंद्र मेधवाल, राजेश बनोदा, पदमाबाई मेधवाल, राजु बागरे, आदि उपस्थित रहे।