शिवपुर मार्ग पर अस्थाई पुल पर बस का एक टायर उतरा नदी में, क्षेत्र की कुड़ेल नदी है इस समय उफान पर, बस खाली होने से नहीं हुआ कोई हताहत
रतलाम/इंडियामिक्स : लगातार तेज बारिश से जिले में क्षेत्रीय नदिया इस समय उफान पर है। शुक्रवार दोपहर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम शिवपुर में एक निजी यात्री बस नदी में उतर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ग्राम रोजड़का की ओर से गांव में प्रवेश कर रही थी, तभी अस्थाई पुल पर बस का एक टायर पानी में उतर गया। नदी उफान पर होने से पानी भरा था जिससे ड्राइवर को जल व थल की सूझ नहीं पड़ी। हालांकि बस खाली थी उसमें कोई यात्री सवार नहीं था जिससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं सामने आई। जहाँ बस उतरी वहाँ नदी का जस्तर भी सामान्य होने से जेसीबी की सहायता से बस को पानी से बाहर कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार बहुत समय से जो नदी के ऊपर मुख्य पुलिया बनी हुई है। उस पुलिया का अभी फिलहाल काम चल रहा है। इसी कारण से गांव में से नदी के उपर नीचे की ओर एक अस्थाई पुलिया बना कर मार्ग बनाया हुआ है। इसी पर से सारे वाहन गुजरते है।