आपत्तिजनक तस्वीरे खींचकर देता रहा वायरल करने की धमकी, लिव इन रिलेशनशिप में रहने के कागज़ो पर करवा लिए जबरन हस्ताक्षर, आरोपी युवक पहले से है शादीशुदा, रतलाम पुलिस ने किया मामला दर्ज
रतलाम / इंडियामिक्स : शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामले सामने आया है। उक्त मामला मुस्लिम युवक द्वारा दलित वर्ग की हिन्दू युवती के साथ ब्लैकमेलिंग कर उसका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश का है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्मस्वातंत्र्य अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दीनदयाल नगर क्षेत्र की इक्कीस वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाला आरोपी उस्मान पिता इदरीस कुरैशी पिछले करीब दो वर्ष से उसके पीछे पडा हुआ था। एक ही मोहल्ले में रहने के कारण युवती की आरोपी से साधारण जान पहचान थी। करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी उस्मान ने युवती से कहा कि वह उसे पसन्द करता है। इसी दौरान एक दिन आरोपी उस्मान पीड़ीत युवती को किसी बहाने से लोकेन्द्र टाकीज स्थित ज्यूस सेन्टर में लेकर गया और वहां के बन्द केबिन में उसने युवती के साथ आपत्तिजनक हरकतें की और आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए।
आपत्तिजनक फोटो खींचने के बाद आरोपी उस्मान युवती पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा, जबकि वह पहले से ही शादी शुदा है। आरोपी हर बात में उसे फोटो वायरल करने की धमकी देता था। विगत 8 जुलाई को आरोपी ने पीडीता को एक कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा। उसने कहा कि वह शादी के लिए कागज तैयार करवा रहा है, लेकिन जब पीडीता ने कागज को पढा तो उसे पता चला कि इस कागज में लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात लिखी हुई थी। युवती ने इस कागज पर साइन करने से इंकार किया तो आरोपी ने उसे फिर से फोटो वायरल करने की धमकी दी और धमकी देकर युवती से कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। हस्ताक्षर करवाने के बाद आरोपी ने युवती से कहा कि उसके साथ रहने के लिए युवती को अपना धर्म बदल कर मुस्लिम धर्म अपनाना पडेगा। पूरे घटनाक्रम से डरी हुई युवती ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई और माता पिता के साथ पुलिस के पास पंहुची।
पुलिस द्वारा दलित वर्ग की युवती की रिपोर्ट पर आरोपी उस्मान के विरुद्ध भादवि की धारा 354,354(घ),अजा जजा अधिनियम और म.प्र धर्मस्वातंत्र्य अधिनियम की विभिन्न धारााओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को राउण्डअप कर लिया है तथा उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।