मंडी में शुरू हुआ रोको टोको अभियान, किसानों व मंडी में कार्यरत कर्मचारियों को दी समझाईश, सेनेटाइजर व मास्क भी किये वितरित
रतलाम IMN : बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए जहाँ शासन व प्रशासन सख्त होते दिख रहे हैं वही शहर की कृषि उपज मंडी व सब्जी मंडी में भी कोरोना रोकथाम को ले कर मोर्चा सम्भालना शुरू कर दिया है। मंडी सचिव मध्यप्रदेश सरकार एवं जिला श्री सत्यनारायण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की प्रशासन के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी समिति रतलाम में मेरे एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्य अनाज मंडी प्रांगण महू नीमच रोड एवं सब्जीमंडी प्रांगण सैलाना बस स्टैंड में किसानों एवं मंडी कृत्यकारीयो को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में लगातार बताया जा रहा है। साथ ही सेनेटाईजर से हाथ धुलवाने तथा निशुल्क मास्क का वितरण किये जा रहे है जिससे कोरोना से बचाव सुनिश्चित हो सके ।
वहीं मंडी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर के माध्यम से भी मंडी में आ रहे किसानों और मंडी कृत्यकारीयो को जागरूक किया जा रहा है ।