मृतक अस्पताल में था भर्ती वहीं से हुआ लापता, मृतक के बेटे ने की शिनाख़्त
रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ जिला अस्पताल के सेप्टीक टैंक में कल मिली लाश की शिनाख्त आज पुलिस द्वारा कर ली गयी है। मामले में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 24 घण्टे के भीतर ही मृतक की शिनाख्ती कर दी गयी।
मृतक की शिनाख़्त ग्राम आमलीपाड़ा निवासी गोवर्धन पिता वालजी उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चार माह पूर्व शरीर में झटके आने की शिकायत पर गोवर्धन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरे दिन यह डिस्चार्ज होने वाला था इसी बीच यह लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाना स्टेशन रोड़ पर दर्ज कराई गई थी। पुलिस की सूचना पर परिजन रतलाम पहुँचे है। मृतक की शिनाख्त उसके लड़के ने शरीर पर से मिले जैकेट से की है। कयास लगाए जा रहै है कि मृतक टैंक के करीब गया हो और जाने अनजाने वो अपनी इस बीमारी के कारण टैंक में जा गिरा हो।
यह थी घटना-
जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड के पिछले हिस्से में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान महीनों पुरानी एक लाश मिली थी जो पूरी तरह सड़ चुकी थी। जिससे हर कोई हैरत में पड़ गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद में पुलिस ने जानकारी इकट्ठा कर 24 घण्टे में मृतक की शिंनाख्ति कर ली।
जिला चिकित्सालय के एक सैफ्टी टैैंक की सफाई के दौरान महीनों पुरानी लाश मिलने से हर कोई हैरत में पड़ गया। सेफ्टी टैंक में मिली लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी और इसकी शिनाख्त कर पाना संभव नहीं था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला चिकित्सालय के प्रसूती वार्ड के पिछले हिस्से में बने एक सैफ्टीटैैंक की शनिवार को सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान सैफ्टी टैैंक में एक व्यक्ति की लाश नजर आई। लाश बुरी तरह सड चुकी थी। सैफ्टीटैैंक में लाश नजर आते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरने वाले ने गर्म जैकेट पहन रखा था, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लाश सर्दियों के मौसम से इस टैैंक में पड़ी होगी। लम्बे वक्त तक सैफ्टी टैैंक में पडे रहने से लाश बुरी तरह सड़ चुकी है और इसकी शिनाख्त होना संभव नहीं है।