कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से टल रही राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा का प्री पेपर, जिला प्रशासन मुस्तैद, इन नियमो का पालन करना होगा परीक्षार्थियों को
रतलाम/इंडियामिक्स : राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 के लिए रतलाम में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमे कुल 4,030 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य लोक सेवा तथा वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज 25 जुलाई को आयोजित की जा रही है। शासकीय विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र कोविड-पॉजिटिव परीक्षार्थियों के लिए विशेष रुप से बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने बताया कि प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9:30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात प्रातः 9:55 बजे से 10:00 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा वास्तविक परीक्षा समय 10:00 से 12:00 तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात दोपहर 2:00 से 2:15 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक रहेगा। परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहन कर आ सकते हैं। चेहरे को ढ़क कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा। एक्सेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहनने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड ,कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट ,टोपी लगाकर केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा है।
आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं परीक्षार्थी का मूल फोटो परिचय पत्र आवश्यक रूप से देख कर ही प्रवेश मिलेगा। केवल आधार कार्ड हेतु मूल प्रति की जगह छाया प्रति भी मान्य की जाएगी। प्रवेश के पूर्व इस बात की जांच की जाएगी कि मूल फोटो परिचय पत्र प्रवेश पत्र पर लगे फोटो तथा अंकित नाम से आवेदक के फोटो का मिलान होता है मूल फोटो परिचय पत्र ना होने पर अथवा परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान ना होने पर आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा ऐसे परीक्षार्थी का नाम तथा अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाएगी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम की भी व्यवस्था रहेगी।