सिलावटों का वास स्थित छोटू भाई की बगीची के पास सामुदायिक शौचालय की भूमि व सैफ्टी टैंक पर दशरथ कुमावत, राजू बाबुलाल व अजीत यादव द्वारा अवैध पक्का निर्माण कर लिया
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ सिलावटो का वास स्थित छोटू भाई की बगीची के पास सामुदायिक शौचालय की भूमि व शौचालय के सेफ्टी टैंक पर किये गये अतिक्रमण को नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया।
सिलावटों का वास स्थित छोटू भाई की बगीची के पास सामुदायिक शौचालय की भूमि व सैफ्टी टैंक पर दशरथ कुमावत, राजू बाबुलाल व अजीत यादव द्वारा अवैध पक्का निर्माण कर लिये जाने की शिकायत दर्ज होने पर संबंधितो को सूचना-पत्र जारी किये जाने के उपरान्त भी अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर 25 सितम्बर शुक्रवार को नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा अवैध निर्माण को जे.सी.बी. मशीन, डम्पर, टेªेक्टर ट्रॉली व गैंग के माध्यम से हटाया गया। इसके अलावा समीप ही एक अवैध शेड को भी हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री नवीन गर्ग, कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, प्रभारी सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री सर्वश्री राजेश पाटीदार, विकास मरकाम, ब्रजेश कुशवाह आदि के द्वारा की गई।