शहर के प्रमुख व्यापारी आज मिले शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप से व बतायी समस्या जिसके बाद कलेक्टर से चर्चा में दुकान खोलने हेतु 1 घण्टे समय बढ़ाने तथा केवल रविवार को ही लॉकडाउन पर बनी सहमती
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ जिला प्रशासन व आपदा प्रबन्ध की बैठक में पूर्व में लिए गए रविवार व शनिवार इन दो दिनों के सम्पूर्ण लॉकडाउन के फैसले को आज कलेक्टर श्री मति रुचिका चौहान द्वारा विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर संशोधित कर दिया गया। अब केवल रविवार को ही जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा।
दरअसल आज शहर के प्रमुख व्यपारियो के प्रतिनिधि मंडल ने आज विधायक काश्यप से मुलाकात कर शनिवार व रविवार को लॉकडाउन से मुक्त रखने तथा दुकानों को खोलने के समय मे बढ़ोतरी की माँग रखी गयी जिस पर श्री काश्यप ने कलेक्टर से चर्चा की तथा कलेक्टर श्री मति चौहान ने शनिवार के दिन लॉकडाउन ना रखने व व्यपारियो को राहत देते हुए 1 घण्टे का समय बढ़ाने की बात से आश्वस्त किया ।
जिसके बाद शाम को सहायक सूचना अधिकारी शकील अहमद ने लॉकडाउन संशोधन सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया की रतलाम जिले में लॉकडाउन समय में संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक अब मात्र रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा इसके साथ ही अन्य दिनों में अर्थात सोमवार से शनिवार तक की अवधि में सभी प्रकार की दुकानें रात्रि 8:00 बजे तक खुली रह सकेगी।