आयोजन के संयोजक श्री राकेश शर्मा ने बताया की पूरे आयोजन मे सोशल डिस्टेनसिग और कोरोना सतर्कता नियमो का पालन करते हुए दौड होगी ।
रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ जिस तरह से कोरोना वायरस शहर में पैर पसारता जा रहा है उस को लेकर हर कोई इससे बचने की प्रार्थना करने में लगा है इसी कड़ी में रतलाम के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाडी कोरोना महामारी से देश को बचाने और रतलाम शहर में आल सीजन सिनथेटिक एथलेटिक्स खेल मैदान के निर्माण की कामना लेकर दौड संयोजक राकेश शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबॉल के नेतृत्व मे सातरूण्डा माताजी मंदिर सातरुणडा चौराहे से दौड़ते हुए और माताजी मंदिर की दौडते हुए सीढीया चढकर माताजी की पूजा अर्चना कर माताजी को दोनों उद्देश्यो की पूर्ती हेतू ज्ञापन देगे।
और प्रार्थना करेगे की शहर मे आल सीजन सीन्थेटिक एथलेटिक्स खेल मैदान का निर्माण होने एवं कोरोना महामारी से रतलाम को मुक्ति मिलने पर सभी खिलाड़ी शा कला एवं विज्ञान महाविधालय रतलाम से दौड़ते हुए माताजी के दर्शन करने आएगे । ये दौड 2 जुलाई गुरुवार को सुबह 8 बजे सातरुणडा चौराहे से प्रारम्भ होगी
इस दौड मे राष्ट्रीय खिलाड़ी कृतज्ञा शर्मा, श्रुति शर्मा, पूर्वा पवार, हनुवीर शर्मा ,दिपेन्द्र वर्मा, रुपेश पवार,अपूर्वा मालवीय , प्राची सोलंकी, शिवानी मयूर, गायत्री जाट, नेहा यादव,टीशा शर्मा, टिना सिसौदिया, राहुल वर्मा, वरुण मेहता, सोनू बारोट, रोहन परिहार, रोहन माने, अस्तित्व मेहता सहीत अनेक खिलाड़ि भाग लेगे
ये दौड सातरुणडा माताजी को देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने और रतलाम शहर मे आल सीजन सिनथेटिक एथलेटिक्स खेल मैदान का निर्माण होने के लिए है