इंडियामिक्स / रतलाम : नामली के पास काण्डरवासा फंटे पर 4 दिन पहले पुलिस को दो मोटरसाइकिल सवार युवको की लाश मिली थी. जिन्हें मेडिकल कॉलेज में पी.एम. करवाया और उनके शवो को परिजनों को सौप दिया गया था. मामला संदिग्ध पाये जाने एवं किन्ही लोगो द्वारा योजनाबध्द तरीके से साजिश रचकर घटना को अंजाम दिये जाने का संदेह होने से पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना को तत्काल गंभीरता से संज्ञान में लेकर वस्तुस्थिति का पता कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी ( रतलाम ग्रामीण ) अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीमे एवं डीएसबी शाखा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर सभी पहलुओ पर घटना से जुडे परस्थितिजन्य, भौतिक साक्ष्य तथा तकनिकी साक्ष्य एकत्र किये गये। गठित टीम द्वारा मर्ग जांच के दौरान सभी साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आए की आरोपी सूर्यपालसिंह, कान्हा जाट, राहुल जाट, ध्रुव जाट, बबलु गुर्जर, सौरभ रोगें (मराठा), राजाराम चौधरी एवं इनके अन्य 13 साथियो ने योजनाबद्ध तरीके से साजिश रचकर हत्या कर चार पहिया वाहनो का प्रयोग कर ग्राम बांगरोद से नेगडदा कच्चे रास्ते पर मृतक केशव गुर्जर एवं गजेन्द्रसिंह डोडिया की मोटर सायकल को हत्या करने के उद्देश्य से टक्कर मारकर घसीट दिया और हाँकी स्टीक, फावडे व गेती के हत्थो से मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुचाकर हत्या कर दी।
हत्या करने के पश्चात् हत्या को रोड एक्सीडेन्ट में तब्दील कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से दोनो मृतको के शव को कार में रखकर एवं मोटर सायकल को भी अलग कार में रखकर नेगड़दा, बरबोदना, गुणावद, घटवास, सिखेडी, भदवासा के रास्ते से होते हुए महु नीमच फोरलेन हाईवे रोड काण्डरवासा फंटे से कुछ दुर आगे डिवाईडर के पास दोनो के शव को गाडियो से निकालकर मय मृतको की मोटर सायकल के फेंक दिया एवं मृतको के मोबाईल तोडकर रात्रि में वही फेंककर कर भाग गये। टीम द्वारा सभी प्रकार के साक्ष्यो को संकलित कर मामले में पृथम दृष्टया पुरानी रंजीश का बदला लेने के लिये योजनाबद्ध तरीके से सूर्यपालसिंह एवं इनके साथियो ने मिलकर मृतक केशव गुर्जर व गजेन्द्रसिंह डोडिया की हत्या करने के साक्ष्यो को मिटाने के आधार पर मर्ग जाँच उपरांत थाना नामली पर अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 302, 201, 120-बी, 34 भा.द.वि. का आरोपी सूर्यपालसिंह, भगवानसिंह एवं अन्य साथियो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फावडा विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर मामले में कुल 19 नामजद आरोपी बनाये गये है । जिसमें से आज दिनांक तक कुल सात आरोपीयों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन/आलाजरब जप्त किये गये है । गिरफ्तारशुदा आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है । शेष फरार आरोपी/साथियो की तलाश के लिये विशेष टीम बनाकर प्रयास किये जा रहे है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी :–
- सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम ( कुल अपराध -12 )
- राहुल पिता शंकरलाल जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हा.मु.कस्तुरबा नगर रतलाम ( कुल अपराध -06 )
- बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर उम्र 31 साल निवासी ग्राम बिबडोद थाना दिनदयाल नगर रतलाम ( कुल अपराध -02 )
- शैलेन्द्र उर्फ शेलु पिता रमेश डिंडोर उम्र 28 साल निवासी पिपली चौक नामली ( कुल अपराध -05 )
- अंकित पिता मुकेश कुमावत उम्र 28 साल निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली ( कुल अपराध-01)
- योगेश पिता भवरलाल राठौर जाति तेली उम्र 23 साल निवासी होली चौक नामली( कुल अपराध-01)
- अभिषेक पिता रणछोड जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली ( कुल अपराध-01)
फरार आरोपी
01.कान्हा जाट निवासी नेगडदा, 02. दीपक जाट निवासी नेगडदा, 03.प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा, 04.समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा, 05. रोहित कुमावत निवासी नामली, 06.दीपक गेहलोत निवासी नामली, 07.विजय मेट निवासी नामली, 08.सौरभ गेहलोत निवासी नामली, 09.सौरभ रोगें जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम,10.राजाराम चौधरी जाति गायरी निवासी जड़वासा कला,11.दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम ,12. चरणसिंह जाट निवासी नेगड़दा,13. ध्रुव जाट निवासी नामली,व 14.भगवानसिंह निवासी ग्राम बडोदिया थाना नामली
जप्त सामग्री –
- घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की क्रेटा कार किमती 10 लाख रुपये
- घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की ओरा कार किमती 07 लाख रुपये
- घटना में प्रयुक्त एक पल्स कार किमती 04 लाख रुपये
- घटना में प्रयुक्त एक फावडा
- घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन कुल किमती 01.50 लाख रुपये-
सराहनीय योगदान
- जितेन्द्रसिंह सिसोदिया उप पुलिस अधीक्षक धार
- (थाना नामली) निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि.सचिन डावर, उनि.अनुराग यादव, उनि.रविन्द्र कुमार मालवीय, उनि.के.के.सिंह पटेल, सउनि.संतोष अग्रिहोत्री, महेश कुमार चौधरी, सरदारसिंह परमार, प्रआर शैलेष ठकराल, गोपाल खराडी, राहुल जाट, महेन्द्रसिंह राठौर, दीपक बौरासी, आर मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, शिवराम मोर्य, शांतिलाल राठौर, राघवेन्द्र जाट, अविनाश यादव, मनोज मुजाल्दे , बहादुरसिंह, मदन भर्रावत, गोपाल मदारिया, आर कुनाल रावत, आर.चालक मयंक जाटव ।
- (डीएसबी शाखा रतलाम)
सउनि.शिवनाम देव, प्रआर योगेन्द्रसिंह, जितेन्द्र जायसवाल, विजय पंजाबी - (सायबर सेल रतलाम)
प्रआर हिम्मतसिंह,आर विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास (रेडियो शाखा रतलाम)
उनि.राजा तिवारी सउनि देवेंद्र ठाकुर, प्र.आर शांतिलाल डिंडोर, आर.पारस चावला, आर. विनोद सूर्यवंशी, आर. लाखन धाबाई, आर. देवेंद्र डोडिया