उज्जैन जिले की नागदा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, ऑल्टो कार में आरक्षक अपने एक साथी के साथ कर रहा था अवैध शराब की तस्करी, 40 पेटी शराब जब्त/ एसपी तिवारी ने किया आरक्षक को निलंबित
रतलाम/उज्जैन इंडियामिक्स न्यूज़ अवैध शराब बिक्री के कारण पूर्व में जिले में हुई घटनाओं को देखते हुए शराब की अवैध तस्करी को लेकर रतलाम पुलिस कप्तान द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सख्ती दिखाई थी व एसपी नाराज़ भी हुए थे। वहीं पुलिस की स्वयं की जिम्मेदारी है शराब तस्करों को रोकना मगर आज इस मामले में एक पुलिस आरक्षक ही शराब तस्करी में गिरफ्तार किया गया है।
नागदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खाचरोद नाके पर शराब तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गयी। जिसमे रतलाम में पदस्थ एक आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। नागदा थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया की मुखबिर द्वारा शराब तस्करी की सूचना पूर्व से ही प्राप्त हो गयी थी जिस पर सुबह से टीआई अपनी टीम के साथ सिविल ड्रेस में तैनात थे तथा जैसे ही कार (MP-43 CA 3980) आयी उसे रुकवाया गया एवं चेकिंग की तो 40 पेटी शराब सीट के नीचे से बरामद हुई। बरामद शराब की कुल कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये तक आंकी जा रही है।
नागदा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में रतलाम के माणकचौक थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण गर्ग व उसके साथी रवि टांक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरक्षक प्रवीण गर्ग ने पुलिस को बताया कि वह झाबुआ से शराब लाकर नागदा में अपने परिचित राजकुमार को सप्लाई करने आए थे। आरक्षक प्रवीण पूर्व में भी दो-तीन बार यह काम कर चुका है।
रतलाम एसपी तिवारी ने तत्काल किया निलंबित
शराब तस्करी के मामले में आरक्षक का हाथ होने की जानकारी जैसे ही रतलाम एसपी गौरव तिवारी को लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरक्षक प्रवीण गर्ग को निलंबित कर दिया है। वहीं उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने टीम की इस मुस्तैदी से खुश होकर कार्रवाई करने वाली नागदा पुलिस टीम को इनाम देने की बात कही है।