रितिक रोशन ने गीत के वीडियो को रीट्वीट कर लिखा कमाल की कलाकार !
रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ शहर की नन्हीं सी बालिका जिसकी उम्र महज 7 साल है। जिसने अपने फुर्तीले अंदाज में कठिन स्टेप को आसानी से कर बड़े डांसिंग स्टार्स को भी हैरत में डाल दिया। हम बात कर रहे है गीतकौर बग्गा की। जिनकी उम्र महज 7 साल है, जिन्होंने अपने डाँस मूव्स से सबको चोंका दिया है। हाल ही में उनके वीडियो को रितिक रोशन ने खुद रिट्वीट कर लिखा कमाल की कलाकार।
गीत इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है रितिक रोशन की फ़िल्म के गाने जय जय शिव शंकर पर उनके फुर्तीले डांस वीडियो को देख कर हर कोई हैरत में है। रितिक के साथ ही बॉलीवुड के जानेमाने कोरियोग्राफर बोस्को गीत से बेहद प्रभावित हुए। बोस्को गीत से अक्सर फ़ोन पर चर्चा करते है व अपने इंस्टाग्राम हैंडल से गीत के साथ लाइव भी आ चुके है। बोस्को के मन को गीत भा गयी है। रतलाम की यह नन्ही कलाकार आगे एक बड़े पायदान पर खड़ी होगी इस बात से अब इंकार नहीं किया जा सकता।
कौन है गीतकौर बग्गा और कैसे हुई वायरल ?
दरअसल गीत महज 7 साल की है और शहर एक निजी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ती है। गीत के पिता तरणजीत सिंह एक व्यपारी है वहीं माता गृहिणी के रूप में गीत के साथ रहती है। पिता से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि गीत आज से 2 साल पहले टीवी के सामने देख कर डाँस करने की कोशिश करती थी। हमने गीत की डांस में रुचि देख कर उसे अच्छे से सीखने के लिए रीता स्वामी द्वारा संचालित व्योम डाँस क्लास भेजना शुरू किया। जहाँ पर रीता ने 2 साल में गीत को इतना परफेक्ट कर दिया कि आज सारे कठिन स्टेप वह आसानी से कर लेती है।
गीतकौर बॉलीवुड के डांस कोरियोग्राफर बोस्को से बहुत प्रभावित है। डाँस सीखने के साथ ही गीत के शिक्षक उसके वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। सॉशल मीडिया पर ही अपलोड हुए एक वीडियो ने सभी का ध्यान गीत की प्रतिभा की ओर खींच लिया और नन्हीं गीतकौर अपनी प्रतिभा के बदौलत आज देश के साथ ही बड़ी हस्तियों में भी सभी लोग रतलाम के इस सितारे को जानने लग गये।