रोजगार_सेतु पोर्टल पर नियोक्ताओं द्वारा पंजीयन हुआ शुरू । अब तक जिले के 80 नियोक्ताओं ने पंजीयन कराया ।
रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ श्रमिकों के हुनर को संभावित नियोजकों की आवश्यकता से जोड़ने हेतु rojgarsetu.mp.gov.in आरंभ किया गया है। रतलाम जिले के 80 नियोक्ताओं ने अब तक पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सर्वसंबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि श्रमिकों को अधिकाधिक रोजगार मिले, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा नियोक्ताओं को पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें।
इसके साथ ही उद्योग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नर्मदा घाटी, श्रम आदि विभागों द्वारा उद्योगों, संभावित नियोक्ताओं तथा ठेकेदारों से रिक्तियां भी पोर्टल पर प्राप्त की जा रही हैं।
रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से कुशल मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार यथासंभव उनके ही गांव या शहर में उचित रोजगार अवसर मिल सकेगा तथा नियोक्ता अपने संस्थान में उपलब्ध मानव संसाधन की रिक्तियों की जानकारी पोर्टल पर प्रकाशित कर सकता है। स्वरोजगार देने वाले संस्थान, कारखाने, ठेकेदार आदि पंजीयन के उपरांत पोर्टल पर स्थानीय श्रमिकों की अनुभव कौशल तथा जिले के आधार पर संधारित सूची प्राप्त कर सकेंगे। उपयुक्त पाए जाने पर मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाकडाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों से अपने निवास स्थान पर आए प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन में श्रमिक अपने नियोजन दक्षता एवं कौशल की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज कराएंगे। पंजीयन उपरांत रोजगार हेतु पोर्टल पर सभी नियोक्ताओं को श्रमिकों का डाटा प्रदर्शित होगा। पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के कौशल विकास के लिए प्रशासन द्वारा यथासंभव प्रयास किए जाएंगे।
रोजगार मेलों का आयोजन
पंजीकृत श्रमिकों तथा अन्य प्रदेशों से लौटे श्रमिकों को रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला समिति भी कार्य करेगी। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे तथा समन्वयक सीईओ जिला पंचायत बनाए गए हैं। इसके सदस्यों में प्रबंधक एकेवीएन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण जल संसाधन, आयुक्त नगर निगम, नगर पालिका अधिकारी, महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क प्राधिकरण, पीआईयू के अधिकारी, सहायक आयुक्त तथा जिला श्रम पदाधिकारी, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री, जिला रोजगार अधिकारी या महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सम्मिलित रहेंगे। सभी विभागों के समन्वय से रोजगार मेलों का आयोजन जून महीने के तीसरे सप्ताह में किया जाना है। जिन जिलों में अधिक श्रमिक पंजीकृत है, वहां प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मेला आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजन की तिथियां कलेक्टर द्वारा विभाग के पूर्व सहमति प्राप्त कर नियत की जाएगी।
यदि अधिक श्रमिकों के नियोजन की संभावना है तो मेलों का आयोजन एक से अधिक दिन निरंतर किया जा सकता है। आयोजन स्थलों पर आवश्यकतानुसार बैनर, काउंटर, नियोजकवार रिक्तियों की जानकारी, साक्षात्कार कक्ष के सम्मुख नियोजकों से संबंधित जानकारी आदि की व्यवस्था रहेगी।