रोबिन हुड आर्मी के सदस्य बना रहे है केंद्र पर व्यवस्था, प्रशासन का “टिकाकरण प्रोत्साहन पहल” अभियान पहले दिन सफल, 18 + वाले लाये अपने साथ टिका लगवाने, 200 टीको के लक्ष्य को बढ़ा कर करना पड़ा 600, कल फिर इस अभियान के तहत होगा टिकाकरण, इसी के साथ कल 6 जून सुबह स्लॉट बुकिंग भी होगी शूरू
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में प्रशासन द्वारा प्रयोग के तौर पर “टिकाकरण प्रोत्साहन पहल” अभियान की शुरुआत की गयी। अभियान में शर्त रखी गयी की 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिन्होंने टिका नहीं लगवाया हो उनको अगर 18 वर्ष से अधिक का व्यक्ति लेकर आता है तो उसे भी उसी समय टिका लग जायेगा। अभी 18 से 45 वर्ष तक के लोगो को स्लॉट बुक करवाना आवश्यक है और स्लॉट बुक करना टेढ़ी खील साबित हो रहा है। ऐसे में युवाओ के पास यह गोल्डन चांस था जिसका उन्होंने लाभ लिया व प्रशासन को भी 45+ वालो का आसान टिकाकरण करने का लाभ मिला। इसे प्रशासन का स्मार्ट वर्क भी कह सकते हैं। यह अभियान सरस्वती स्कूल काटजू नगर में सम्पन्न हुआ तथा इसके लिए “रोबिन हुड आर्मी” के सदस्यों ने व्यवस्था सम्भाली। अच्छी बात यह भी रही की भीड़ होने के बाद भी वहाँ सोशल डिस्टेनसिंग बनाने में कम मेहनत लगी और 200 का लक्ष्य था जिसे बाद में बढ़ती लोगो की सँख्या को देखते हुए शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत द्वारा बढ़ा कर 600 किया गया।
इसी को जारी रखते हुए प्रशासन द्वारा कल भी “टिकाकरण प्रोत्साहन पहल” अभियान को जारी रखा जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर में 6 जून रविवार को “टीकाकरण प्रोत्साहन पहल कार्यक्रम” अंतर्गत टीकाकरण के लिए रतलाम शहर का सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर रतलाम चिन्हित केंद्र रहेगा। सरस्वती शिशु मंदिर स्थित केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को साथ लाने पर 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति को बिना किसी बुकिंग के भी टीका लगाया जा सकेगा । इस प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति का टीकाकरण तो होगा ही साथ ही 18 प्लस के व्यक्ति का टीकाकरण भी बिना किसी बुकिंग के हो जाएगा।
टिकाकरण के यह कार्यक्रम भी होंगे निम्नानुसार :-
शहर के पुराना कलेक्ट्रेट गुलाब चक्कर के पास स्थित केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एवं फ्रंटलाइन वर्कर को को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा।
श्रम कल्याण केंद्र पावर हाउस रोड का टीकाकरण केंद्र केवल मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को टीका लगाने के लिए आरक्षित केंद्र रहेगा ।
डीआरपी लाइन स्थित केंद्र पर केवल पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा । ऑफीसर्स क्लब डीआरएम ऑफिस के पास दो बत्ती केंद्र पर केवल रेलवे कर्मचारियों का कोविड-19 संबंधी टीकाकरण किया जाएगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि रतलाम शहर में सोमवार दिनांक 7 जून को 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत टीकाकरण हेतु प्री स्लॉट बुकिंग के लिए रविवार दिनांक 6 जून को सुबह 10:00 बजे से 10:30 के मध्य साइट खोली जाएगी । इस समय रतलाम शहर के 18 से 44 वर्ष आयु समूह के हितग्राही अपना प्री स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं । रविवार को उपरोक्त केंद्र के अतिरिक्त जिले में अन्य कहीं भी टीकाकरण नहीं किया जाएगा ।