सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर CMHO द्वारा सम्मान, सेवा का जज्बा ऐसा की देर रात अस्पताल पहुँचकर आयुष्मान कार्ड बना देते हैं अंशुमन, कोरोनाकाल में भी सेवा में रहे आगे
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर के सेवाभावी व कर्मठ युवा अंशुमन सोनी का आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्मान किया गया। अंशुमन का सम्मान सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर किया गया। दरअसल आयुष्मान भारत योजना के 3 वर्ष पूर्ण हो चुके है। जिस पर होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर ननावरे द्वारा रतलाम द्वारा जिले में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले CSC VLE अंशुमन सोनी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इन परिस्थियों में बनाएं कार्ड :-
अंशुमन ने कोरोना काल में कई सराहनीय कार्य किये है। अंशुमन ने इंडियामिक्स को बताया की उनके द्वारा रतलाम शहर के प्रमुख वार्डो में निः शुल्क आयुष्मान कार्ड के शिविर लगाए गए। एक बार 7 वर्षीय बालिका के हार्ट में छेद होने से अर्जेन्ट में कार्ड बनाकर एसपी गौरव तिवारी द्वारा दिया गया। कोरोनाकाल में पुलिस प्रशासन के साथ कोरोना वॉरियर की भूमिका निभाई जिसमे चेक पोंइट, कन्टेंटमेंट एरिया, रेलवे स्टेशन पर पर श्रमिक स्पेशल ट्रैन से रतलाम आये नागरिको को उनके गंत्यव तक पहुंचने का कार्य आदि किये गए।
इसी के साथ पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाना व महिला सशक्तिकरण अभियान में भी सहयोगी रहे। अंशुमन ने आपातकाल की स्थिति में कई गम्भीर मरीजो को कार्ड बना कर सहयोग किया है। जिसके लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी अंशुमन की सराहना करते है।