CMHO डॉ. प्रभाकर ननावरे ने जानकारी दे कर बताया- रतलाम शहर में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग सर्वे अभियान का होगा शुभारंभ
रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ शहर के शासकीय मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय की ट्रू नॉट मशीन से कोविड पॉज़िटिव रिपोर्ट मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज दिनाँक तक PRO से प्राप्त जानकारी में कुल 5 नवीन कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।
एक रिपोर्ट प्रातः में जिला चिकित्सालय की ट्रनॉट मशीन से प्राप्त हुई। जिसमें रतालम शहर की 67 वर्षीय महिला निवासी लक्ष्मणपुरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जो पूर्व से पॉजिटिव लक्ष्मणपुरा के मरीज की निकट कांटेक्ट में थी। वहीं चार पॉज़िटिव रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज की लैब से रात 9 बजे प्राप्त हुई इनमें तीन जावरा तथा एक ग्राम हसन पालिया के पेशेंट है। जावरा के बड़ा मालीपुरा की 32 वर्षीय महिला, नजरबाग की 34 वर्षीय महिला, छिपापूरा का 35 वर्षीय पुरुष तथा ग्राम हसन पालिया की 35 वर्ष की महिला है। इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव-158
शहर में किल कोरोना अभियान का आरम्भ – सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे
मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग सर्वे अभियान का शुभारंभ माननीय विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप एवं कलेक्टर श्रीमति रूचिका चौहान की उपस्थिति में फीवर क्लिनिक जिला चिकित्सालय परिसर पर दिनांक 1 जुलाई को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वे दलों को सर्वे हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही सर्वे दलों को कार्यक्षेत्र के लिए रवाना किया जाएगा।