बुधवार सुबह 8 बजे खुलेंगे स्लॉट और बुधवार के दिन ही लगेगा बुकिंग करवाने वालो को टीका, मैजिक चालक/हेयर सेलून/सब्जी वाले आदि के लिये अलग से विशेष सत्र का आयोजन भी कल, वही टिकाकरण प्रोत्साहन योजना के तहत भी 45+ के साथ 18+ को बिना स्लॉट बुकिंग के लगेंगे टिके, जानिए कहाँ व कैसे
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में अधिक से अधिक लोग टिकाकरण करवा सके व सुविधा हो इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन लगातार योजनाएं बना रहा है। इसी क्रम में कल बुधवार 9 जून में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण को लेकर जानकारी दी गयी।
इन लोगो के लिए विशेष टीकाकरण सत्र:-
CMHO डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में कल बुधवार दिनांक 9 जून को विशेष कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। विशेष टीकाकरण सत्र ऑफिसर्स क्लब, डीआरएम ऑफिस, दो बत्ती के पास आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण सत्र में ऐसे सब्जी व फल वितरक जिनका नगर पालिका निगम रतलाम में पंजीकरण किया जा चुका है, तथा हेयर सैलून कार्य करने वाले ऐसे लोग जिनका नाम हेयर सलून ( सेन समाज ) संगठन समूह सूची में है। इसके अतिरिक्त ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के पंजीकृत सदस्य, मैजिक टेंपो यूनियन के पंजीकृत सदस्य, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जो एम.आर. यूनियन में पंजीकृत है उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।
18+ वालो की कल सुबह 8 बजे स्लॉट बुकिंग :-
ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर रतलाम शहर में 9 केंद्रों पर कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे । बुधवार को आयोजित होने वाले 18 से 44 वर्ष आयु समूह टीकाकरण के लिए प्रि स्लॉट बुकिंग बुधवार दिनांक 9 जून को सुबह 8:00 बजे से 8:30 के मध्य साइट खोली जाएगी। रतलाम शहर में माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार, आई एम ए हाल राजेंद्र नगर रतलाम, सूरज हॉल वेद व्यास कॉलोनी रतलाम, गुरु नानक सिंधु भवन विरिया खेड़ी रोड रतलाम , रोटरी क्लब अजंता टॉकीज रोड , काश्यप सभागृह सांगोद रोड रतलाम , कंकू मंत्रम भवन एम पी ई बी कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, अग्रवाल विद्या मंदिर जवाहर नगर रतलाम, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम पर 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को केवल ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग के आधार पर टीके लगाए जाएंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि बुधवार को आयोजित होने वाले समस्त सत्रों के दौरान केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।
टिकाकरण प्रोत्साहन पहल के लिए 3 केंद्र :-
रतलाम शहर में टीकाकरण प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को साथ लाकर टीकाकरण कराने पर 18 से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति का टीकाकरण बिना प्रि स्लॉट बुकिंग के किया जा सकेगा। बुधवार दिनांक 9 जून को टीकाकरण प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत टीकाकरण के लिए रतलाम शहर में 3 स्थान निर्धारित है। रतलाम शहर में सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर रतलाम , रंगोली परिसर गीता मंदिर रोड रतलाम, तथा राजपूत बोर्डिंग शास्त्री नगर रतलाम पर कोविशिल्ड का टीकाकरण किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि टीकाकरण प्रोत्साहन पहल कार्यक्रम के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को साथ में लाया जा सकता है , और 18 से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति बिना प्री ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के टीका लगवा सकते हैं ।
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविशिल्ड के दोनों डोज़ का टीकाकरण रतलाम शहर में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल पर किया जाएगा- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
CMHO डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर में 9 जून बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को केवल जन्म दिनाँक दर्शाने वाले आई डी के आधार पर सीधे आन स्पाट बुकिंग के आधार पर टीके लगाए जाएंगे । इसके लिए रतलाम शहर में कम्युनिटी हॉल अलकापुरी रतलाम पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविशिल्ड के पहले और दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि कोविशिल्ड के पहले और दूसरे टीके के मध्य 84 दिन का अंतर होना अनिवार्य है ।