जिले के कुछ पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री के स्वागत करने से रोक दिया
रतलाम / इंडियामिक्स किसी भी मुख्यमंत्री के लिए ये स्तिथि बड़ी असहज करने वाली होती है । जब उनकी ही पार्टी के नेता उन्हें कैमरे के सामने काले झंडे दिखाने की धमकी दे दे । ऐसा ही मुश्किल से दिखने वाला क्षण मध्यप्रदेश के रतलाम में देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने रतलाम पहुंचे तो हेलीपैड पर उनके स्वागत में जिले के सभी बड़े भाजपा कार्यकर्ता पहुचे । सभी मुख्यमंत्री की आव भगत में पलके बिछाए खड़े थे और स्वागत भी कर रहे है ।
जिले के कुछ पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री के स्वागत करने से रोक दिया । उनसे कहा गया कि जिन पदाधिकारियों का नाम होगा वही आगे जा सकेंगे फिर क्या था, नेताजी का पारा चढ़ गया और भीड़ गए पुलिस अधिकारियों से । कहने लगे अगर प्रवेश नही दिया गया तो धक्का मुक्की कर के जायेगे । जब पुलिस पर उनकी धमकियों का कोई असर नहीं हुआ तो नेता जी जोश में आकर बोले कि ” मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएंगे “
भाजपा के ये पदाधिकारी बार बार SDM और कलेक्टर को बुलाने की मांग करते नज़र आये । मगर इनकी पीड़ा कोई समझने को तैयार नही था । खैर सार्वजनिक रूप से कैमरों के सामने काले झंडे की दिखाने धमकी के बाद उन्हें दो चिंताएं होने लगी थी । एक तो ये की उनकी धमकी के बाद भाजपा संगठन कोई कार्यवाही न कर दे और दूसरी चिंता ये भी थी कि उनके सार्वजनिक रूप से हुए अपमान हो चुका है और वीडियो वायरल हो जाएगा तो क्या होगा ।
आखिरकार भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा को ये खबर लगी । तब कही जाकर उन्होंने उन पदाधिकारियों को अंदर लिया । खैर इसे हम भाजपा के संगठन की भूल समझे, या पदाधिकारियों की अनुशासनहीनता । इसमें मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की धमकी पूरी मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा ।
मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की धमकी देने वाले मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी आज पूरे रतलाम में चर्चा में आ गए । उनके साथ इस टीम का हिस्सा रहे भाजपा नेता की सूची में भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण राव, जिला उपाध्यक्ष और पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष बलवंत भाटी, जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, करणधीर बड़गोटिया आदि नेता थे ।