3 किलो सोना खुदाई में निकला, जिसके लालच में फंसा युवक, शातिर गिरोह ने ऐंठ लिए 13 लाख 45 हजार रुपये
रतलाम/इंडियामिक्स खुदाई में 3 किलों सोना निकलने के बाद सस्ते दामों पर बेचने के झांसे में गुजरात का एक युवक फंस गया। हालांकि वारदात 6 माह पुरानी है, लेकिन शातिर आरोपियों का गिरोह कैसे फंसाता है। यह कहानी जावरा औधोगिक थाने पर प्रकरण दर्ज होने के बाद सामने आई। 5 सदस्यीय गिरोह में शामिल 1 आरोपी झाबुआ जिले का है, जबकि शेष 4 आरोपी रतलाम जिले के हैं।
जावरा औद्योगिक थाना के उपनिरीक्षक दिनेश राठौर ने बताया कि 13 लाख 45 हजार रुपये की धोखधड़ी दाहोद (गुजरात) निवासी फरियादी सूरमल भूरिया (22) के साथ हुई है। ठगी की वारदात 22 जून-2022 की बताई जा रही है। बताते है कि सोना सस्ते में दिलाने की बात को लेकर कुछ लोग उससे मिले थे। फरियादी को बताया कि फला व्यक्ति के यहां सोना जमीन से निकला है और यदि वह खरीदना चाहे तो उसे कम भाव में मिल जाएगा। ठगने वालों ने सोना सस्ते में देने का लालच देकर उसे इस तरह अपनी जाल में फंसाया कि युवक भी लालच में आकर सोना सस्ते में खरीदने के लिए तैयार हो गया।
सस्ता सोना खरीदने के लिए उसने 13 लाख 45 हजार रुपये नगद भी आरोपियों को दिए। युवक को जब धोखा का पता चला तो वह जावरा औद्योगिक थाने पहुंचा। जावरा औद्योगिक पुलिस ने गुजरात के सुरमल भूरिया की रिपोर्ट पर आरोपी नुरू निवासी सिहोरी कल्याणपुरा झाबुआ, सिमलावदा रहवासी कालू पारदी, उखेडिय़ा कंजर डेरा, जावरा निवासी जगदीश उर्फ देशिया उर्फ देवीसिंह कंजर एवं सुनील कंजर तथा अन्य मंगला काका के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध 420, 34 में दर्ज किया। उपनिरीक्षक राठौर ने बताया कि टीम तैनात कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।