73.40% छात्राएं उत्तीर्ण हुई, 68.81% नियमित और 28.70% स्वध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण
भोपाल / इंडियामिक्स न्यूज़. माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आज कक्षा 12वी के परिणाम ऑनलाइन घोषित किये गए। कोविड 19 महामारी के चलते इस बार कोई कार्यक्रम नही हुआ। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस के चौरसिया ने बताया कि इस बार 8 लाख के लगभग विद्यार्थी 12वी की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 68.81% नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 28.70% स्वध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
बेटियों ने फिर बाजी मारी, मंदसौर की प्रिया और रिंकू बराबर अंको के साथ प्रथम स्थान पर
बेटियों ने बाजी मारते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया। 73.40% छात्राएं उत्तीर्ण हुई वहीं 64.66% छात्र सफल रहे।विज्ञान वर्ग से मंदसौर की प्रिया और रिंकू ने 495-495 अंक, वाणिज्य संकाय से नीमच के मुफद्दल ने 487 अंक और कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह ने 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया।