परीक्षा परिणाम 8 पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, कल दोपहर 12 बजे बाद से छात्र इन पोर्टल पर जा कर देख सकेंगे अपना रिजल्ट
भोपाल : इंडियामिक्स न्यूज़ छात्रों के रिजल्ट को ले कर चल रही अटकलें अब जा कर खत्म हुई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट, हाई स्कूल अंध, मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा डीपीएसई परीक्षा-2020 एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा-2020 के परिणाम 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे घोषित किये जायेंगे।
परीक्षा परिणाम 8 पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिनमें- www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.livehindustan.com, www.mp10.abplive.com एवं www.hindi.news18.com शामिल हैं।
परीक्षा परिणाम मोबाइल एप पर भी देखे जा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE मोबाइल एप एम.पी. मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप पर एवं विण्डो एप स्टोर पर एम.पी. मोबाइल एप पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं ।