कहते है नेता की पकड़ प्रशासन पर होती है और जब नेता गुंडागर्दी पर उतर जाए तो पीड़ितों को न्याय दिलाने में दिक्कतें आना स्वाभाविक है ।
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ मध्यप्रदेश सतना जिले के आज कांग्रेस नेता रितेश त्रिपाठी द्वारा गढ़िया टोला सिविल लाइन में पन्नीलाल चौक निवासी बाल्मीक प्रसाद अग्रवाल उम्र 74 वर्ष की कृषि भूमि जिसमें भूस्वामी द्वारा सीमांकन होने के पश्चात बाउंड्री वाल का काम सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए कराया जा रहा था ।
उक्त भूखंड में रितेश त्रिपाठी अपने साथियों के साथ पहुंचकर गुंडागर्दी करते हुए दो जेसीबी मशीन लगाकर भूस्वामी द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री वाल को गुंडागर्दी करते हुए तोड़ दिया गया एवं जबरदस्ती रास्ता बनाने लगा उक्त सूचना के पश्चात भूस्वामी द्वारा मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है ।
इस मामले को लेकर कल वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सतना एसपी श्री रियाज इकबाल जी से रितेश त्रिपाठी की तुरंत गिरफ्तारी एवं घटना में उपयोग जेसीबी मशीन को जप्त करने को लेकर मिलेगा सतना जिले से राहुल कुमार नाम देव की रिपोर्ट