लल्ला शर्मा ने कहा कि हाथरस की घटना में पार्थिव शरीर परिजनों को नही दिया और आधी रात को प्रशासन ने बिना परिवार की मंजूरी के अंतिम संस्कार किया।
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ मैहर युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बृजेन्द्र शर्मा (छोटू भैया) के मार्गदर्शन में व युवा कांग्रेस के सतना जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया सौरभ शर्मा लल्ला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए, योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, दोषियों को फांसी दो, मनीषा को इंसाफ दो,मोदी योगी मुर्दाबाद के नारों के साथ घंटाघर चौक पर हाथरस की घटना के विरोध में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अर्थी निकाल कर विरोध किया ।
लल्ला शर्मा ने कहा कि हाथरस की घटना में पार्थिव शरीर परिजनों को नही दिया और आधी रात को प्रशासन ने बिना परिवार की मंजूरी के अंतिम संस्कार किया। हिन्दुत्व का राग अलापने वाली भाजपा सरकार ने हिन्दू धर्म के रीति रिवाज का अपमान कर पीडि़त परिवार के साथ अन्याय किया गया है। ऐसी घटना की हम सब कड़ी सब्दो में निन्दा करते है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को बचाने के लिए तानाशाह की तरह काम कर किसी भी व्यक्ति को पीडि़त परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा, घटना की सत्यता को दिखाने के लिए गई महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी की जा रही,घटना की जानकारी देने से रोका जा रहा है , जिसके विरोध में आज हमने यह प्रदर्शन किया है। और इंसाफ के लिए हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा
मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित..
नवनीत श्रीवास्तव , वार्ड नं 15 पार्षद दिनेश सावलानी (गगु) , बदेरा सर्किल के युकां अध्यक्ष मिंटू सिंह , सचिव ललित तिवारी , कान्हा चौरसिया , शुभम त्रिपाठी बुद्धि , आनंद मिश्रा , सागर त्रिपाठी , मोनीष अली ,सागर तिवारी , निखिल सैनी , आदर्श पूरी , गोलू पटेल , निट्टतू मौर्य , भोला पूरी , सुधीर गोस्वामी , अभिमन्यु शुक्ला , विकास साहू , निखिल ठाकुर , सोनू पटेल , हर्ष लालवानी , शिवम कुशवाहा , सूर्यप्रताप सिंह , आयुष श्रीवास्तव , छोटू पटेल , विनोद पटेल , अनिल सेन , अजय विश्कर्मा , भावेश खेटपाल , विशाल चावला , तौकीर रजा , जावेद मंसूरी , सागर पांडेय , कारण मखीजा , वंश गंगवानी , मोहित महतो , अभिषेक गहरवार , मृदुल चैबे , अनिल पटेल सोनवारी , अनिकेत सिंह , श्रीराम पटेल , अमर पटेल , सरद , आशीष पटेल , अनिल बर्मन , शंकर सिंह , लवकुश बर्मन , जतिन शर्मा , नंदू पटेल ,अमित सिंह , अंकित चौरसिया , अमन देवान , सोनू सिंह , शुभम पांडेय , निक्की चौरसिया , इरफान खान , पारस दुबे , हीरू ठाकुर , पीयूष सिंह , प्रकाश सोनी , प्रकाश मेहरा , राहुल पांडेय , राज पटेल , राज गुप्ता , राजा खान , अभिषेक मिश्रा पहाड़ी , शिवा मिश्रा , अमन मिश्रा , अंकित सिंह पटेल , अनुराग सिंह , आर्य मिश्रा , बेटू पांडेय , छोटू गुप्ता , दादू नागर , फारूक भाई , गोलू,आदि सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।