पालक अभिभावक संघ सतना मध्य प्रदेश कार्यकारिणी ने एक बार फिर से कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन !
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ संघ ने जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया विद्यालयों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस वसूली रोकी जाए एवं ऐसे स्कूल जो मनमानी फीस वसूल रहे हैं उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषी पाए जाने पर उनकी मान्यता रद्द की जाए.
पालक महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि पूर्व में शिक्षा संबंधी समस्या हेतु ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें आपने तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया , आप के आदेश पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह जी ने निजी विद्यालयों को नोटिस जारी की एवं एक निजी विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई भी हुई , लेकिन कार्यवाही के अगले दिन ही अचानक से उनका ट्रांसफर हो गया .
इसके बाद हमारे संगठन द्वारा नए जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा जी से भी मुलाकात की गई, श्री कुशवाहा जी ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए सभी स्कूलों एवं अभिभावकों की मीटिंग रखी, जिसमें हमारे संगठन ने अपने पक्ष की ओर से कई विद्यालयों की रसीदें प्रूफ सहित जमा की, जिला शिक्षा अधिकारी से हमें यह ज्ञात हुआ कि सब शिकायतें एवं फीस संबंधी रसीदें आपके पास प्रेषित की गई है, आपके द्वारा भी अभिभावकों के न्याय के हित में निजी विद्यालयों को नोटिस जारी की गई , लेकिन कई विद्यालय आज भी पूरी फीस की मांग कर रहे हैं, जबकि शासन एवं न्यायालय के आदेश अनुसार सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के हकदार हैं, निजी विद्यालय चाल चलकर पूरी फीस को ट्यूशन फीस बता कर वसूली का मैसेज भेज रहे है.
कोरोना के कारण सभी अभिभावक आर्थिक रूप से बहुत ही परेशान है , ऊपर से निजी विद्यालय ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस वसूली के मैसेज भेज भेज कर प्रताड़ित कर रहे हैं , और बच्चों को परीक्षा से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं . सीबीएसई की फीस भी निर्धारित शुल्क से ज्यादा ली जा रही है, वर्तमान समय में सभी अभिभावक बहुत ही पीड़ित हैं , और हम आपसे न्याय की उम्मीद करते हैं, आप जैसे सक्षम जिलाधीश के कारण ही पहली बार निजी स्कूलों को नोटिस जारी की गई है
अतः संगठन आपसे एक बार फिर से निवेदन करता हैं कि पीड़ित अभिभावकों को न्याय दिलाने की कृपा करें एवं निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने की कृपा करें. ज्ञापन देने वालों में विजय देवसेना एडवोकेट आदित्य मिश्रा ,बृजेंद्र अग्निहोत्री ,अभिनेश तिवारी शामिल रहे