मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 की दावा राशि का वितरण एक क्लिक के माध्यम से किया गया
सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ-2019 की फसल बीमा दावा राशि वितरण उज्जैन जिले से एक क्लिक के माध्यम से किया गया। जिसमें सीहोर जिले के 1 लाख 4 हजार 208 किसानों को 157 करोड़ का बीमा दावा राशि खाते में डाली गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिला स्तर पर आवासीय खेलकूद संस्थान में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसी प्रकार जिले के समस्त ग्राम पंचायत एवं विकासखंड मुख्यालय स्तर पर सीधा प्रसारण के माध्यम से कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से जोड़ा गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक वर्मा द्वारा किसानों को फसल बीमा के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा डाली गई है। इसके लिए हम प्रदेश सरकार का आभार मानते हैं। प्रदेश सरकार हमेशा हर मुसीबत में गरीबों के साथ है।
बीमा राशि का तहसीलवार विवरण इस प्रकार है ।
सीहोर तहसील में 25320 कृषकों को 34.618 करोड़, श्यामपुर तहसील में 18323 कृषकों को 25.079 करोड़, आष्टा तहसील में 23030 कृषकों को 39.044 करोड़, जावर तहसील में 8862 कृषकों को 16.590 करोड़, इछावर तहसील में 12611 कृषकों को 18.775 करोड़, नसरुल्लागंज तहसील में 15035 कृषकों को 22.135 करोड़, रेहटी तहसील में 1027 कृषकों को 1.095 करोड़ की राशि वितरित की गई है। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह, उपसंचालक कृषि एसएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।