थाना मण्डी के अन्तर्गत ग्राम गुड़भेला व जताखेड़ा का काकड भोपाल इदौर हाईवे भगवत सिंह के खेत के रोड किनारे नाला में मिली अज्ञात लाश की गुत्थी सुलझाने एवं आरोपियो को गिरफतार करने
सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ थाना मण्डी के अन्तर्गत ग्राम गुड़भेला व जताखेड़ा का काकड भोपाल इदौर हाईवे भगवत सिंह के खेत के रोड किनारे नाला में मिली अज्ञात लाश की गुत्थी सुलझाने एवं आरोपियो को गिरफतार करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक (पुलिस) सीहोर तुषार सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मण्डी डीएसपी अर्चना अहीर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई । पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान द्वारा टीम के अधिकारी/कर्मचारियों को नगद परस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की हैंं ।
घटना क्रमः-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.08.20 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुड़भेला व जताखेड़ा का काकड भोपाल इदौर हाईवे भगवत सिहं के खेत के रोड किनारे नाला एक शव पडा है कि सूचना पर रवाना होकर मौके पर पहुचकर तस्दीक की जिस पर थाना मण्डी मे मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया मर्ग जाँच के दौरान दिनांक 03.08.20 को अज्ञात मृतक की पहचान जितेन्द्र चावड़ा पिता जगन्नाथ चावड़ा जाति नाथ उम्र 30 साल निवासी जावर के रूप मंे की गई मृतक की शिनाख्तगी के पश्चात प्रकरण से संबंधित प्रत्येक साक्ष्य व साक्षियों से बारीकी से पूछताछ की गई जाँच पर प्रथम दृष्टिया मामला मारपीट कर हत्या करने का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 302,201 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
की गई कार्यवाही:-
मामले मे गठित टीम द्वारा काफी मेहनत व मसक्कत बाद आरोपियों की पतासाजी कर मामले में आरोपी दुर्गेश मालवीय पिता रमेश मालवीय निवासी इन्दौर नाका दशहरा वाला बाग सीहोर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई जिन्होने मामले मे मृतक की हत्या करना स्वीकार किया।
तरीका वारदातः-
आरोपी दुर्गेश मालवीय निवासी दशहरा बाग सीहोर ने घटना दिनांक 28.07.2020 मृतक जितेन्द्र चावड़ा के साथ में खाना खाकर आऱोपी दुर्गेश अपनी मोटर साईकिल से मृतक जितेन्द्र चावड़ा को घर छोड़ने के लिये जा रहा रास्ते में दोनों का 10,000 रूपये की उधारी पैसे को लेकर विवाद हुआ था आरोपी ने मृतक जितेन्द्र चाबड़ा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी एवम मृतक जितेन्द्र के चेहरे पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी जिससे मृतक का चेहरा पहचाना ना जा सके आरोपी दुर्गेश मालवीय पिता रमेश मालवीय निवासी इन्दौर नाका दशहरा वाला बाग सीहोर द्वारा लाश को ग्राम गुड़भेला व जताखेड़ा का काकड भोपाल इदौर हाईवे भगवत सिहं के खेत के रोड किनारे नाला छिपा दिया आरोपी दुर्गेश ने अपने वार्ड में रहने वाले रवि यादव को बताया और कहाँ कि मेंने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है आरोपी दुर्गेश अपने वार्ड में रहने वाले रवि यादव को साथ लेकर घटना स्थल लेकर गया रवि यादव को हत्या के सम्बध में जानकारी थी जो रवि यादव द्धारा छिपाया गया जिसे रवि यादव को सह आऱोपी बनाया गया ।
गिरफ्तार किये गए आरोपी :-
1- दुर्गेश मालवीय पिता रमेश मालवीय निवासी इन्दौर नाका दशहरा वाला बाग सीहोर
2- रवि यादव पिता महेश यादव उम्र 39 साल निवासी यादव मोहल्ला कस्बा सीहोर
उक्त मामले में तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (पुलिस) सीहोर, थाना प्रभारी मंड़ी उपुअ अर्चना अहीर, उनि अर्जुन जायसवाल,उनि विनिता विश्वकर्मा आरक्षक 180 सुरेश प्रजापति,आऱ.352 लखन धाकड़ ,आऱ.66 भूपेन्द्र सिहं, आऱ.444 अरूण सिहं म.आर.558 आऱती राजपूत,म.आर.178 मीना घोड़के,म.आर 546 उर्मिला सूर्य़वंशी म.आऱ.332 मीना घोड़के आरक्षक सुशील साल्वे, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।