विधायक सीहोर श्री सुदेश राय एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव की उपस्थिति में मोबाइल लौटाए गए
सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले गुम मोबाइलों की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुये मोबाईलों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया था । निर्देशानुसार थानों में गठित टीमों एवं इलेक्ट्रिनिक सर्विलेंस टीम के अथक प्रयास से कुल 22 मोबाईल कीमत 2,89,682/-रूपये मूल्य के सर्च करने में सफलता प्राप्त हुई।
जिसे आज दिनांक 30.09.2020 को मान. विधायक सीहोर श्री सुदेश राय एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव की उपस्थिति में 13 आवेदक लोकेश चौधरी नि.पोलाय जिला शाजापुर, ओमप्रकाश सोनी नि. गंज सीहोर, हिमलेश वर्मा नि शुजालपुर जिला शाजापुर, संतोष परमार निवासी भंवरा आष्टा, रोहित वर्मा निवासी इछावर, हेमन्त पिता भगवान दास मुर्दी मोहल्ला सीहोर, सोनु जोषी निवासी गंज सीहोर, मुकेश वर्मा नि काकड़खेडा इछावर, सुनिल भारती निवासी गंज सीहोर, षिवकुमार शर्मा नि हाउसिंग बोर्ड सीहोर, लोकेश चौधरी निवासी पोलाय जिला शाजापुर, रितिक पंसोरिया निवासी गंज सीहोर, मिथुन समद निवासी गंज सीहोर को सुपुर्द किये गये तथा 08 आवेदक विनोद कौषल नि. सीहोर, दिनेश कौषल नि. सीहोर, सचिन नि. लसुड़िया, जितेन्द्र नि. आष्टा, दीपक निवासी सीहोर, राजाबाबू निवासी अहमदपुर, बबीता बाई नि आष्टा, लक्ष्मीनारायण निवासी इछावर, देवेन्द्र नि.सीहोर को सबंकिधत थाना प्रभारियों द्वारा सुपुर्द किये गये।
जिससे आवेदकों को काफी प्रसन्नता हुई एवं आवेदकों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। मान.विधायक सीहोर श्री सुदेश राय ने कहा कि लोगों की प्रसन्नता ही पुलिस को और अधिक उत्साह से कार्य करने के लिये प्रेरित करती हैं । पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।
हमारा मोबाइल भी सैमसंग कंपनी का m31 बाराखंबा मेले से 15 तारीख को जेब से चोर ने निकाल लिया इसकी रिपोर्ट भी थाना इछावर की गई है