अभी तक कुल 1357 सेंपल जांच के लिए भेजे गए । आष्टा शहरी क्षेत्र के अलीपुर एरिया निवासी 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पांचों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। पॉजीटिव आए व्यक्तियों में 2 पुरुष तथा 3 महिलाएं शामिल हैं।
सीहोर : इंडियामिक्स न्यूज़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा शहरी क्षेत्र के अलीपुर एरिया निवासी 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पांचों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। पॉजीटिव आए व्यक्तियों में 2 पुरुष तथा 3 महिलाएं शामिल हैं। अन्य जिले के किसी संक्रतिम व्यक्ति के संपर्क में परिवार के सदस्य आने की वजह से उनके कोरोना सैंपल जांच हेतु लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पांचों ही व्यक्ति जिला चिकित्सालय स्थित ट्रूनेट मशीन से प्राप्त कोरोना जांच में पॉजीटिव आए हैं। गुरुवार को 30 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से इछावर के 12, श्यामपुर के 4 तथा 14 सैंपल सीहोर के शामिल हैं। इस तरह से जिले में वर्तमान पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 9 हो गई है जिसमें आष्टा के 5, इछावर का 1 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र के 3 पॉजीटिव व्यक्ति शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 5 घोषित कंटेनमेंट एरिया है 4 कंटेनमेंट एरिया शहरी क्षेत्र सीहो में तथा 1 कंटेनमेंट एरिया इछावर शहरी क्षेत्र में है। 1 कंटेनमेंट एरिया आष्टा शहरी क्षेत्र के पॉजीटिव आए व्यक्तियों के निवास वाले एरिया को बनाने की कार्यवाही जारी है। जिले में 10 पॉजीटिव व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं वे सभी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं तथा 2 पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु इंदौर तथा भोपाल में उपचार के दौरान हो चुकी है जिसमें एक महिला तथा एक पुरुष शामिल है दोनों ही मरीज किडनी पैसेन्ट थे जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। वहीं कंटेनमेंट एरिया वार्ड नंबर 4 रिमझिम ढाबा वाले क्षेत्र में 18 घरों का सर्वे कर 55 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया वहीं वार्ड नंबर 27 सब्जी मंण्डी वाले कंटेनमेंट एरिया में 37 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 250 व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। वार्ड नंबर 27 के बफर जोन में 67 घरों का सर्वे कर 261 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। कंटेनमेंट एरिया-2, सैकड़ाखेडी रोड वार्ड नंबर 4 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 45 घरों का सर्वे कर घर-घर पहुंचकर 243 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 65 घरों का सर्वे कर 278 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। इधर वार्ड 13 गंज क्षेत्र में तीन सर्वे दलों द्वारा कंटेनमेंट एरिया में 94 घरों का सर्वे कर 347 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में आज 323 घरों का सर्वे कर 1185 यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया आज सभी कंटेनमेंट एरिया में सर्वे दलों द्वारा कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी पंपलेट का घर-घर वितरण किया गया तथा बरती जाने वाली पर्याप्त सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे। जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43913 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। अब तक कुल 43913 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 1357 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 1282 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। 30 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है।
कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 21 है। कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या 2 है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 24 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। कोरोना संक्रमित उपरांत ठीक हुए मरीजों की संख्या 10 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।